Shri Shankar Shikshayatan

तेजस्वि नावधीतमस्तु   |   Let Our Learning Illuminate Us

Veda Vijnana

To comprehend the true meaning of the term Vijnana, two great teachers. Pandit Madhusudan Ojha and Pandit Motilal Shastri, advise the student to first break it down into its literal connotations. The syllable Vi, used as a prefix to the word Jnana, is capable of conveying three meanings: special (Vishesh) knowledge; the variety (Vividham) of knowledge; and also perverted knowledge (Viruddham). Negative or perverse knowledge is indicated by the word Ajnana and special knowledge is conveyed by the word Jnana.
Vijnana Means ‘variety of knowledge’ or, to be more exact, the knowledge of variety. The knowledge of how this variegated and diverse universe is subsumed into one fundamental source in Jnana. Read the full text here


Click on picture for more illustrations

सृष्टि

विज्ञानचित्रावली में अनेक सुन्दर चित्रों के माध्यम से  वैदिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया गया है। चित्र देखने में  छोटा लगता है परन्तु वह अनेक महत्त्वपूर्ण विषयों को एक साथ बताता है। इस चित्र में सृष्टि प्रतिपादक जितने पारिभाषिक शब्द आये हैं उनके स्वरूप को यहाँ प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस चित्र के दायें भाग में पाँच तत्त्वों का वर्णन है। ये हैं- ब्रह्मा, विष्णु, इन्द्र, अग्नि और सोम। ये पाँचों  तत्त्व अक्षर नाम से जाने जाते हैं। पं. ओझा ने इसे अक्षर कहा है। जिसका कभी नाश नहीं होता है वह अक्षर कहलाता है और जिसका नाश होता है वह क्षर है। इस चित्र के मध्यभाग में क्षर का स्वरूप है। ये क्रमशः क्षर नाम से हैं- प्राण, आप् (जल), वाक्,  अन्नाद (अन्न को खानेवाला) और अन्न । इसी को विकार-क्षर कहा जाता है।

Forthcoming Books

VEDIC CONCEPT OF MAN AND UNIVERSE
English translation of Pandit Motilal Shastri’s Vyakhyana-panchakam 
by RISHI KUMAR MISHRA

Pandit Motilal Shastri was invited by India’s first President, Dr Rajendra Prasad, to give five discourses on vedic vijnana at the Rashtrapati Bhawan on December 14 to December 18, 1956. The  lectures were attended by several well-known scholars and acharyas (teachers) of Veda-shastra. 

Shastriji chose five themes for his discourses, focussing on distinct vidyas or knowledge systems,  all of which offered a unique insight into the mysteries of Creation.  In these discourses, Shastriji has expounded on select vedic terms to reflect upon their deeper meanings which illuminate the mysteries of Creation, and the universe. The lectures were translated in English by Shastriji’s chosen disciple, Rishi Kumar Mishra.

Read this and more books of Pandit Madhusudan Ojha

.

अहोरात्रवादविमर्श 

विद्यावाचस्पति पं. मधुसूदन ओझा ने सृष्टिविषयक अहोरात्रवाद मत के विषय में विविध वैदिक सन्दर्भों का आलोडन कर अहोरात्रवाद नामक ग्रन्थ का प्रणयन किया है।  यह ग्रन्थ कुल १२ अधिकारणों में विभक्त  है। प्रतिज्ञा एवं उपसंहार को छोड़कर इस ग्रन्थ के १० अधिकरणों में ज्ञान-अज्ञान, शुक्ल-कृष्ण, प्रकाश-अन्धकार, भाव-अभाव, सृष्टि-प्रलय, द्यावा-पृथिवी, ऋत-सत्य, सप्ताह, यज्ञ और चातुर्होत्राधिकरण ये दस विषय वर्णित हैं।

अहोरात्रवादविमर्श नामक इस ग्रन्थ में विद्यावाचस्पति पं.मधुसूदन ओझाजी के द्वारा प्रणीत सृष्टि प्रतिपादक अहोरात्रवाद  नामक ग्रन्थ का विमर्श प्रस्तुत किया गया है। जिसमें अहोरात्रवाद के विविध विषयों को आधार बनाकर आमन्त्रित विद्वानों के द्वारा लिखे गये विमर्शात्मक शोधपत्रों का संकलन तथा अहोरात्रवाद ग्रन्थ की मूल प्रतिलिपि को कारिकानुक्रमणिका एवं शब्दानु-क्रमणिका के साथ समाहित किया गया है।            

पंडित मोतीलाल शास्त्री की किताबें यहां पढ़ें

New Books

Brahma's Universe -The Chronicle Of Creation

The Brahma’s Universe: The Chronicle of Creation is the English translation of Jagadguruvaibhavam prepared by a board of editors at Shri Shankar Shikshayatan headed by well-known indologist, Prof. Kapil Kapoor. 

Renowned Vedic scholar, Pandit Madhusudan Ojha has presented in this volume a rich and ancient history of our world and civilisation.

Jagadguruvaibhavam, the final part of the trilogy authored by Ojhaji on various facets of Creation, is as much an insightful work on the Vedic knowledge contained in the Vedas and Puranas as also an exceptional example of his profound knowledge and wisdom. Indravijayaha (Bharatavarsa: The India Narrative in English) and Devasurkhyati are the first two volumes on the subject.

The Brahma’s Universe: The Chronicle of Creation is the English translation of Jagadguruvaibhavam prepared by a board of editors at Shri Shankar Shikshayatan headed by well-known indologist, Prof. Kapil Kapoor.

Brahma is the central character of this book and through his forms, age and abode, Ojhaji has outlined the story of our universe’s evolution. It was Brahma who perceived that, in this world, the source of energy is the surya or sun. All spiritual, metaphysical and supraphysical energies are existent in the surya. The vital energy or prana , which gives life to all beings, too is produced from the sun. Brahma recorded all these in granthas (volumes) that came to be known as the Vedas.

Written in verse form, the volume offers a unique rendering of the creation of atma, veda, praja and dharma. Ojhaji presents a remarkable insight into the ancient knowledge on rivers, mountains, eras and communities like Sadhyas and Manijas. Brahma’s Universe is more than a companion book of Bharatavarsa-The India Narrative. It expands the magnificent narrative of Creation, offers broader meaning to Vedic terms and illuminates the profound wisdom contained in the Vedas.

प्रसिद्ध वैदिक विद्वान, पंडित मधुसूदन ओझा ने इस खंड में हमारी दुनिया और सभ्यता का एक समृद्ध और प्राचीन इतिहास प्रस्तुत किया है । सृष्टि के विभिन्न पहलुओं पर ओझा जी द्वारा लिखित त्रयी का अंतिम भाग जगद्गुरुविभवम, वेदों और पुराणों में निहित वैदिक ज्ञान पर एक व्यावहारिक कार्य है और साथ ही उनके गहन ज्ञान और ज्ञान का एक असाधारण उदाहरण भी है । इंद्रविजय (भारतवर्ष: अंग्रेजी में भारत कथा) और देवसुरख्यति इस विषय पर पहले दो खंड हैं ।

ब्रह्मा का ब्रह्मांड: द क्रॉनिकल ऑफ क्रिएशन प्रसिद्ध इंडोलॉजिस्ट, प्रो कपिल कपूर की अध्यक्षता में श्री शंकर शिक्षायतन में संपादकों के एक बोर्ड द्वारा तैयार जगद्गुरुवैभवम का अंग्रेजी अनुवाद है ।

ब्रह्मा इस पुस्तक का केंद्रीय चरित्र है और अपने रूपों, आयु और निवास के माध्यम से, ओझा ने हमारे ब्रह्मांड के विकास की कहानी को रेखांकित किया है । यह ब्रह्मा था जिसने माना था कि, इस दुनिया में, ऊर्जा का स्रोत सूर्य या सूर्य है । सूर्य में सभी आध्यात्मिक, आध्यात्मिक और अतिभौतिक ऊर्जाएं मौजूद हैं । प्राण ऊर्जा या प्राण , जो सभी प्राणियों को जीवन देती है, भी सूर्य से उत्पन्न होती है । ब्रह्मा ने इन सभी को ग्रंथों (संस्करणों) में दर्ज किया, जिन्हें वेदों के रूप में जाना जाने लगा ।

पद्य रूप में लिखा गया, खंड आत्मा, वेद, प्रजा और धर्म की रचना का एक अनूठा प्रतिपादन प्रदान करता है । ओझा जी नदियों, पहाड़ों, युगों और समुदायों जैसे साधुओं और मनीजों पर प्राचीन ज्ञान में एक उल्लेखनीय अंतर्दृष्टि प्रस्तुत करते हैं । ब्रह्मा का ब्रह्मांड भारतवर्ष की एक साथी पुस्तक-द इंडिया नैरेटिव से अधिक है । यह सृष्टि की शानदार कथा का विस्तार करता है, वैदिक शब्दों को व्यापक अर्थ प्रदान करता है और वेदों में निहित गहन ज्ञान को प्रकाशित करता है ।

Featured Book

The Realm of Supraphysics: Mind, Matter, Energy

This is the third book in a series authored by R K Mishra that brings to light the practical wisdom enshrined in India’s most ancient texts, the Vedas.

THE REALM OF SUPRAPHYSICS attempts to capture an extremely large conceptual territory in which a wide array of forces operates and interact, giving birth to the individuals that comprise the cosmos and to the numerous universes of which our world is a small part. This work does not cover the extensive and varied realm of supraphysics in full, because it is simply too vast to be grasped in a single volume. However, it does open a window onto an enchanting realm of unmanifest factors, forces and processes and their manifest functions and operations.

भौतिक सत्ता से विशिष्ट सत्ता को बतलाने वाली शक्ति का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है। इस क्षेत्र में जो शक्ति विद्यमान रहती हैं, वे परस्पर एक दूसरे से संवाद करती हैं और एक नवीन सृष्टि करती रहती हैं। जिस धरातल पर मानव की सत्ता है वह सत्ता उस विशिष्ट सत्ता से छोटी है।

Read The Realm of Supraphysics: Mind, Matter, Energy

Vedic Discussion / वैदिकविमर्श

National Seminar on Sharirikavimarsha Part V

The fifth seminar on Pandit Madhusudan Ojha’s Sharirikavimarsha, an exceptional work on Brahma vijnana, was organised by Shri Shankar Shikshayatan on August 29, 2023. The present seminar focused on the twelfth chapter, Atmabrahmamimamsa. The meeting was chaired by Professor Santosh Kumar Shukla of Jawaharlal Nehru University, New Delhi.

राष्ट्रीय संगोष्ठी : शारीरकविमर्श (भाग-५) 

श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान द्वारा दिनांक २९ अगस्त २०२३ को शारीरकविमर्श विषयक एक ऑनलाईन राष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन किया गया । पण्डित मधुसूदन ओझा प्रणीत ब्रह्मविज्ञान सिद्धान्त शृंखला के अन्तर्गत आने वाले शारीरकविमर्श नामक ग्रन्थ में कुल सोलह प्रकरण हैं। यह संगोष्ठी इस ग्रन्थ के ‘आत्मब्रह्ममीमांसा’ नामक १२ वें प्रकरण को आधार बनाकर समायोजित थी। आगे पढ़े

Previous Vedic Discussion Reports

Annual Lectures / वार्षिकव्याख्यान

The Ultimate Dialogue
September 28,2022

Prof. Kapil Kapoor

`The ultimate dialogue is dialogue with oneself, “ said well-known linguist Prof. Kapil Kapoor while delivering the Pandit Motilal Shastri Memorial Lecture on September 28,2022, in New Delhi. He was talking on an extraordinary commentary on Bhagavad Gita in English written by Rishi Kumar Mishra titled The Ultimate Dialogue. On the occasion, Prof. Kapoor was honoured with Rishi Samman. Read full report

द अल्टीमेट डायलॉग

प्रो. कपूल कपूर

श्रीशंकर शिक्षायतन द्वारा विगत १५ वर्षों से वैदिक विज्ञान के प्रख्यात मनीषी वेदवाचस्पति पं. मोतीलाल शास्त्री की स्मृति में प्रत्येक वर्ष के २८ सितम्बर को इस स्मारक व्याख्यान का समायोजन किया जाता है, जिसमें पं. मधुसूदन ओझाजी, पं. मोतीलालशास्त्रीजी एवं पं. ऋषि कुमार मिश्रजी के किसी ग्रन्थविशेष को आधार बनाकर देश के किसी ख्यातिलब्ध आचार्य के द्वारा व्याख्यान दिया जाता है। इस क्रम में इस वर्ष का यह स्मारक व्याख्यान श्री ऋषि कुमार मिश्र प्रणीत द अल्टीमेट डायलॉग नामक ग्रन्थ पर समायोजित था जो संस्कृत एवं प्राच्यविद्या के प्रख्यात आचार्य एवं प्रसिद्ध भाषाविद् प्रो. कपूल कपूर द्वारा दिया गया। आगे पढ़े

Previous Annual Lecture reports