Shri Shankar Shikshayatan

तेजस्वि नावधीतमस्तु   |   Let Our Learning Illuminate Us

Veda Vijnana

To comprehend the true meaning of the term Vijnana, two great teachers. Pandit Madhusudan Ojha and Pandit Motilal Shastri, advise the student to first break it down into its literal connotations. The syllable Vi, used as a prefix to the word Jnana, is capable of conveying three meanings: special (Vishesh) knowledge; the variety (Vividham) of knowledge; and also perverted knowledge (Viruddham). Negative or perverse knowledge is indicated by the word Ajnana and special knowledge is conveyed by the word Jnana.
Vijnana Means ‘variety of knowledge’ or, to be more exact, the knowledge of variety. The knowledge of how this variegated and diverse universe is subsumed into one fundamental source in Jnana. Read the full text here


Click on picture for more illustrations

सृष्टि

विज्ञानचित्रावली में अनेक सुन्दर चित्रों के माध्यम से  वैदिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया गया है। चित्र देखने में  छोटा लगता है परन्तु वह अनेक महत्त्वपूर्ण विषयों को एक साथ बताता है। इस चित्र में सृष्टि प्रतिपादक जितने पारिभाषिक शब्द आये हैं उनके स्वरूप को यहाँ प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस चित्र के दायें भाग में पाँच तत्त्वों का वर्णन है। ये हैं- ब्रह्मा, विष्णु, इन्द्र, अग्नि और सोम। ये पाँचों  तत्त्व अक्षर नाम से जाने जाते हैं। पं. ओझा ने इसे अक्षर कहा है। जिसका कभी नाश नहीं होता है वह अक्षर कहलाता है और जिसका नाश होता है वह क्षर है। इस चित्र के मध्यभाग में क्षर का स्वरूप है। ये क्रमशः क्षर नाम से हैं- प्राण, आप् (जल), वाक्,  अन्नाद (अन्न को खानेवाला) और अन्न । इसी को विकार-क्षर कहा जाता है।

Forthcoming Books

VEDIC CONCEPT OF MAN AND UNIVERSE
English translation of Pandit Motilal Shastri’s Vyakhyana-panchakam 
by RISHI KUMAR MISHRA

Pandit Motilal Shastri was invited by India’s first President, Dr Rajendra Prasad, to give five discourses on vedic vijnana at the Rashtrapati Bhawan on December 14 to December 18, 1956. The  lectures were attended by several well-known scholars and acharyas (teachers) of Veda-shastra. 

Shastriji chose five themes for his discourses, focussing on distinct vidyas or knowledge systems,  all of which offered a unique insight into the mysteries of Creation.  In these discourses, Shastriji has expounded on select vedic terms to reflect upon their deeper meanings which illuminate the mysteries of Creation, and the universe. The lectures were translated in English by Shastriji’s chosen disciple, Rishi Kumar Mishra.

Read this and more books of Pandit Madhusudan Ojha

.

अहोरात्रवादविमर्श 

विद्यावाचस्पति पं. मधुसूदन ओझा ने सृष्टिविषयक अहोरात्रवाद मत के विषय में विविध वैदिक सन्दर्भों का आलोडन कर अहोरात्रवाद नामक ग्रन्थ का प्रणयन किया है।  यह ग्रन्थ कुल १२ अधिकारणों में विभक्त  है। प्रतिज्ञा एवं उपसंहार को छोड़कर इस ग्रन्थ के १० अधिकरणों में ज्ञान-अज्ञान, शुक्ल-कृष्ण, प्रकाश-अन्धकार, भाव-अभाव, सृष्टि-प्रलय, द्यावा-पृथिवी, ऋत-सत्य, सप्ताह, यज्ञ और चातुर्होत्राधिकरण ये दस विषय वर्णित हैं।

अहोरात्रवादविमर्श नामक इस ग्रन्थ में विद्यावाचस्पति पं.मधुसूदन ओझाजी के द्वारा प्रणीत सृष्टि प्रतिपादक अहोरात्रवाद  नामक ग्रन्थ का विमर्श प्रस्तुत किया गया है। जिसमें अहोरात्रवाद के विविध विषयों को आधार बनाकर आमन्त्रित विद्वानों के द्वारा लिखे गये विमर्शात्मक शोधपत्रों का संकलन तथा अहोरात्रवाद ग्रन्थ की मूल प्रतिलिपि को कारिकानुक्रमणिका एवं शब्दानु-क्रमणिका के साथ समाहित किया गया है।            

पंडित मोतीलाल शास्त्री की किताबें यहां पढ़ें

New Books

Bharatavarsha – The India Narrative

Bharatavarsha – The India Narrative is the English translation of an extraordinary work of scholarship in Sanskrit, Indravijayah or `Indra’s Victory`, authored by renowned Vedic scholar and orator, Pandit Madhusudan Ojha. 

Bharatavarsha – The India Narrative is the English translation of an extraordinary work of scholarship in Sanskrit, Indravijayah or `Indra’s Victory`, authored by an equally remarkable Vedic scholar and orator, Pandit Madhusudan Ojha.                                                            

Indravijayah is one of his over 228 volumes written on various aspects of Vedic Vijnana which evidently has survived decades of neglect.  The present volume, translated into English by noted Sanskrit scholar, Prof. Kapil Kapoor, is an endeavour by Shri Shankar Shikshayatan to foreground not only the extraordinary interpretive talent and scholarship of Pandit Madhusudan Ojha but also his remarkable contribution towards reviving interest in the study of the Vedas.

Bharatavarsha – The India Narrative may not capture in entirety the magnificence and depth of knowledge contained in the original work of Pandit Madhusudan Ojha, but it certainly does open a beguiling window to the mysteries of life and creation through the absorbing tale of Indra, a divine personification of a supraphysical energy, and his exploits of courage and dominance.

भारतवर्ष – द इंडिया नैरेटिव , प्रसिद्ध वैदिक विद्वान और वक्ता पंडित मधुसूदन ओझा द्वारा लिखित इंद्रविजय का अंग्रेजी अनुवाद है । `इंद्रविजय` ओझा जी के वैदिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर लिखे गए 228 से अधिक संस्करणों में से एक है । प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान, प्रो.कपिल कपूर द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित वर्तमान खंड, पंडित मधुसूदन ओझा की असाधारण प्रतिभा और ज्ञान को उजागर करने के लिए श्री शंकर शिक्षायतन का एक प्रयास है । यह वेदों के अध्ययन में रुचि को पुनर्जीवित करने की दिशा में उनके उल्लेखनीय योगदान को महत्वपूर्ण रूप से रेखांकित करता है । मात्रा पंडित मधुसूदन ओझा के मूल कार्य में निहित ज्ञान की भव्यता और गहराई को पूरी तरह से पकड़ नहीं सकती है, लेकिन यह निश्चित रूप से इंद्र की कहानी के माध्यम से जीवन और सृजन के रहस्यों को उजागर करती है ।

Read more about the book

Featured Book

Before the Beginning and after the End: Beyond the Universe of Physics

This is the first in a series authored by R K Mishra that brings to light the practical wisdom enshrined in India’s most ancient texts, the Vedas.

BEFORE THE BEGINNING AND AFTER THE END is a product of dedicated and prolonged research by the author into the ancient insights of India’s seer-scientists. It attempts to bring to light their wisdom as encapsulated in the Vedas. As the title suggests, its contents discuss forces and factors that are beyond the universe of modern physics.

Collectively known as the Veda Shastra, this treasure-house of knowledge consists of four principal and six auxiliary texts. These comprise an effective tool for exploring the fundamental mysteries of our universe. Using rigorous methods of examination and evaluation, the Vedas provide us with answers to such questions as: how did the cosmos originate and what is its future? Of what is it made? Who is the individual self, and what is its place in the universe?

Over several centuries, Western (and, to a lesser extent, Indian) scholars have perverted the true meaning and message of the Vedas. Mistranslation and distortion of these texts occurred for a variety of reasons, from inadequate scholarship to political expediency, with the inevitable and tragic result that the lessons learned some three thousand years before Christ was born have largely been obscured.

The Vedas are no mere exertion in metaphysics, philosophy or spirituality. They were composed by a number of ‘seer-scientists’ or scientific philosophers, who placed every theory and hypothesis in the uncompromising spotlight of their impeccable powers of logic and reason. They recorded their discoveries in the precise and highly evolved Sanskrit language and pioneered various scientific disciplines, such as medicine, architecture, astronomy, linguistics, statecraft and economy, social engineering, jurisprudence, psychology and the arts.

To investigate the Vedas fully is a lifetime’s work for someone possessed of a superior intelligence.

This book of necessity is a brief exploration of Vedic knowledge, written in the hope that the essence of this fount of wisdom may be conveyed to the reader in an unadulterated form.

यह पुस्तक भारत के द्रष्टा-वैज्ञानिकों की प्राचीन अंतर्दृष्टि में लेखक द्वारा समर्पित और लंबे समय तक शोध का एक उत्पाद है । यह वेदों में समाहित के रूप में उनके ज्ञान को प्रकाश में लाने का प्रयास करता है । जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, इसकी सामग्री उन बलों और कारकों पर चर्चा करती है जो आधुनिक भौतिकी के ब्रह्मांड से परे हैं ।

सामूहिक रूप से वेद शास्त्र के रूप में जाना जाता है, इस ज्ञान के खजाने में चार प्रमुख और छह सहायक ग्रंथ शामिल हैं । इनमें हमारे ब्रह्मांड के मूलभूत रहस्यों की खोज के लिए एक प्रभावी उपकरण शामिल है । परीक्षा और मूल्यांकन के कठोर तरीकों का उपयोग करते हुए, वेद हमें इस तरह के सवालों के जवाब प्रदान करते हैं: ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई और इसका भविष्य क्या है? यह किस चीज से बना है? व्यक्तिगत स्व कौन है, और ब्रह्मांड में इसका क्या स्थान है?

कई शताब्दियों में, पश्चिमी (और, कुछ हद तक, भारतीय) विद्वानों ने वेदों के सही अर्थ और संदेश को विकृत कर दिया है । इन ग्रंथों का गलत अनुवाद और विरूपण कई कारणों से हुआ, अपर्याप्त छात्रवृत्ति से लेकर राजनीतिक समीचीनता तक, अपरिहार्य और दुखद परिणाम के साथ कि मसीह के जन्म से लगभग तीन हजार साल पहले सीखे गए सबक काफी हद तक अस्पष्ट हो गए हैं ।

वेद तत्वमीमांसा, दर्शन या आध्यात्मिकता में मात्र परिश्रम नहीं हैं । उनकी रचना कई 'द्रष्टा-वैज्ञानिकों' या वैज्ञानिक दार्शनिकों द्वारा की गई थी, जिन्होंने हर सिद्धांत और परिकल्पना को तर्क और तर्क की अपनी त्रुटिहीन शक्तियों के असम्बद्ध स्पॉटलाइट में रखा था । उन्होंने अपनी खोजों को सटीक और उच्च विकसित संस्कृत भाषा में दर्ज किया और चिकित्सा, वास्तुकला, खगोल विज्ञान, भाषा विज्ञान, राज्य कला और अर्थव्यवस्था, सामाजिक इंजीनियरिंग, न्यायशास्त्र, मनोविज्ञान और कला जैसे विभिन्न वैज्ञानिक विषयों का बीड़ा उठाया ।

वेदों की पूरी तरह से जांच करना एक श्रेष्ठ बुद्धि वाले व्यक्ति के लिए जीवन भर का काम है ।

Read Before the Beginning and after the End: Beyond the Universe of Physics

Vedic Discussion / वैदिकविमर्श

National Seminar on Brahmavijnana-Sharirikavimarsha

Shri Shankar Shikshayatan, under the series of Brahmavijnana-vimarsha, organised a national seminar on Sharirikavimarsha on April 29,2023. The seminar was based on the Pandit Madhusudan Ojha’s unique text, Sharirakavimarsha. Prof. Dr. Satchidananda Mishra, Member Secretary, Indian Council of Philosophical Research, New Delhi, served as the keynote speaker and Prof. Devnath Tripathi was the distinguished speaker. The programme was chaired by Prof. Santosh Kumar Shukla, convener, Shri Shankar Shikshayatan. Read full report

राष्ट्रीय संगोष्ठी : शारीरकविमर्श

श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान, नई दिल्ली द्वारा ब्रह्मविज्ञानविमर्श शृंखला के अन्तर्गत दिनांक २९ अप्रैल २०२३ को शारीरकविमर्श विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन अन्तर्जालीय माध्यम से किया गया। यह संगोष्ठी पण्डित मधुसूदन ओझा प्रणीत शारीरकविमर्श नामक ग्रन्थ पर आधारित थी। जिसमें भारतीय दार्शनिक अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के सदस्य सचिव प्रो. सच्चिदानन्द मिश्र ने मुख्य वक्ता के रूप में तथा सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे के संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवनाथ त्रिपाठी ने विशिष्ट वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीशंकर शिक्षायतन के समन्वयक तथा संस्कृत एवं प्राच्य अध्ययन संस्थान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के आचार्य प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल ने की। आगे पढ़े

Previous Vedic Discussion Reports

Annual Lectures / वार्षिकव्याख्यान

The Ultimate Dialogue
September 28,2022

Prof. Kapil Kapoor

`The ultimate dialogue is dialogue with oneself, “ said well-known linguist Prof. Kapil Kapoor while delivering the Pandit Motilal Shastri Memorial Lecture on September 28,2022, in New Delhi. He was talking on an extraordinary commentary on Bhagavad Gita in English written by Rishi Kumar Mishra titled The Ultimate Dialogue. On the occasion, Prof. Kapoor was honoured with Rishi Samman. Read full report

द अल्टीमेट डायलॉग

प्रो. कपूल कपूर

श्रीशंकर शिक्षायतन द्वारा विगत १५ वर्षों से वैदिक विज्ञान के प्रख्यात मनीषी वेदवाचस्पति पं. मोतीलाल शास्त्री की स्मृति में प्रत्येक वर्ष के २८ सितम्बर को इस स्मारक व्याख्यान का समायोजन किया जाता है, जिसमें पं. मधुसूदन ओझाजी, पं. मोतीलालशास्त्रीजी एवं पं. ऋषि कुमार मिश्रजी के किसी ग्रन्थविशेष को आधार बनाकर देश के किसी ख्यातिलब्ध आचार्य के द्वारा व्याख्यान दिया जाता है। इस क्रम में इस वर्ष का यह स्मारक व्याख्यान श्री ऋषि कुमार मिश्र प्रणीत द अल्टीमेट डायलॉग नामक ग्रन्थ पर समायोजित था जो संस्कृत एवं प्राच्यविद्या के प्रख्यात आचार्य एवं प्रसिद्ध भाषाविद् प्रो. कपूल कपूर द्वारा दिया गया। आगे पढ़े

Previous Annual Lecture reports