आदरणीय महोदय/महोदया,
श्री शंकर शिक्षायतन, नई दिल्ली एवं ज्योतिष विभाग, श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़, राजस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 30 जुलाई 2022 को सायंकाल 4.00-7:00 बजे तक गीताविज्ञानभाष्य-राजर्षिविद्याविमर्श विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का ऑनलाइन समायोजन किया जा रहा है। गूगल मीट के माध्यम से समायोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का लिंक नीचे दिया गया है। कृपया संलग्न निमन्त्रण पत्र स्वीकार करते हुए अधोलिखित लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप निर्धारित तिथि को इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से हमें अनुगृहीत अवश्य करेंगे।
पंजीकरण लिंक : https://forms.gle/1c1Cz5zd6k91jc8o9
गूगल मीट लिंक : https://meet.google.com/rcn-kxkg-ucc
Please join us at the National Seminar on Gitavijnanabhashya-rajarshividay organised in collaboration with the Department of Jyotish, Shri Kallaji Vedic University, Jodhpur on July 30, 2022, from 4 pm onwards. Registration and googlemeet link is given above.