Annual Lectures
The Ultimate Dialogue
September 28,2022
Prof. Kapil Kapoor
`The ultimate dialogue is dialogue with oneself, `` said well-known linguist Prof. Kapil Kapoor while delivering the Pandit Motilal Shastri Memorial Lecture on September 28,2022, in New Delhi. He was talking on an extraordinary commentary on Bhagavad Gita in English written by Rishi Kumar Mishra titled The Ultimate Dialogue. On the occasion, Prof. Kapoor was honoured with Rishi Samman. Read full report
द अल्टीमेट डायलॉग
प्रो. कपूल कपूर
श्रीशंकर शिक्षायतन द्वारा विगत १५ वर्षों से वैदिक विज्ञान के प्रख्यात मनीषी वेदवाचस्पति पं. मोतीलाल शास्त्री की स्मृति में प्रत्येक वर्ष के २८ सितम्बर को इस स्मारक व्याख्यान का समायोजन किया जाता है, जिसमें पं. मधुसूदन ओझाजी, पं. मोतीलालशास्त्रीजी एवं पं. ऋषि कुमार मिश्रजी के किसी ग्रन्थविशेष को आधार बनाकर देश के किसी ख्यातिलब्ध आचार्य के द्वारा व्याख्यान दिया जाता है। इस क्रम में इस वर्ष का यह स्मारक व्याख्यान श्री ऋषि कुमार मिश्र प्रणीत द अल्टीमेट डायलॉग नामक ग्रन्थ पर समायोजित था जो संस्कृत एवं प्राच्यविद्या के प्रख्यात आचार्य एवं प्रसिद्ध भाषाविद् प्रो. कपूल कपूर द्वारा दिया गया। आगे पढ़े