Aparavada is one of the many books on Creation authored by Pandit Madhusudan Ojha. The term apara
means self
, or the one which is not para
or different. The vada is also known as Svabhavavada. Many people argued that the fundamental cause of Creation was not external but within the Creation itself. The book explains the theory with the help of five sections–Lokayatavada, Parinamavada, Yandhachyavada, Niyativada and Prakritivada.
अपरवाद
अपरवाद सृष्टिविषयक चतुर्थ मत है, जिसपर ओझा जी का यह स्वतन्त्र ग्रन्थ है । प्रस्तुत ग्रन्थ में पर का अर्थ आत्मा और अपर का अर्थ प्रकृति है । भौतिक जगत् प्राकृतिक है इसका उद्भव प्रकृति से होनी चाहिए । प्रकृति का ही दूसरा नाम स्वभाव भी है । इसलिए प्रकृति या स्वभाव को सृष्टि का कारण मानने के कारण सृष्टिविषयक यह मत अपरवाद कहलाता है ।