Please read the Hindi and English reports here.
Please read the vedic discourse report in English.
प्रतिवेदन
श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान, नई दिल्ली द्वारा दिनांक ३० नवम्बर २०२१ को सांयकाल ५ बजे एक वैदिक व्याख्यान का समायोजन किया गया। यह व्याख्यान पं. मधुसूदन ओझा प्रणीत यज्ञसरस्वती ग्रन्थ के आलोक में यज्ञस्वरूपविमर्श विषय पर आयोजित था जो श्री शंकर शिक्षायतन के समन्वयक एवं संस्कृत प्राच्यविद्या अध्ययन संस्थान, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के वेद विभाग के आचार्य प्रो. रामानुज उपाध्याय द्वारा दिया गया। पूर्ण विवरण यहाँ पढ़े