This volume explains the daily ritual of sandhyopasana or evening prayer. What is the importance of the evening prayer? What are the reasons for carrying out rituals like ardhyapradhan, suryopasthapan, pranayam? What is the spiritual basis for these rituals? Ojhaji has explained these and many other questions related to the evening prayer in a scientific manner.
सन्ध्योपासनरहस्यम्
यह ग्रन्थ नित्य कर्म के रूप में प्रसिद्ध सन्ध्योपासना के रहस्य का उद्घाटक है । इस ग्रन्थ में सन्ध्योपासना क्यों करनी चाहिये? सन्ध्योपासना के उपकरणभूत आचमन, अर्घ्यप्रदान, सूर्योपस्थापन, प्राणायाम, अघमर्षण आचमन आदि क्यों किये जाते हैं तथा इनसे किन आध्यात्मिक तत्त्वों का पोषण होता है? सावित्री को गायत्री क्यों कहा जाता है? सन्ध्योपासना सन्ध्याकाल में ही क्यों किया जाता है? आदि विषयों का मार्मिक व वैज्ञानिक विश्लेषण श्रुतिमूलक उपपत्तियों के आधार पर किया गया है ।