Sanshayataduchhedavada

Sanshayataduchchedavada is one of the several books written by Pandit Madhusudan Ojha on the mysteries of Creation. Since there was no agreement on the cause of Creation, doubts have risen about the exact cause. In this work, the author has attempted to clarify several doubts about the theories of Creation he has analysed in his ten other works. Relying on vedic principles and evidence, the author has explained the meaning of several key vedic terms like abhu-abhva, Brahma, purusha,yajna, pratyaya, ishwar and jeeva.

संशयतदुच्छेदवाद

यह ब्रह्मविज्ञान के सम्बन्ध में उत्पन्न होने वाले संशयों का उच्छेद करने वाला ग्रन्थ है । सृष्टिविषयक प्रचलित द्वादशवादों में संशयवाद को आधार बनाकर ओझाजी द्वारा इस ग्रन्थ की रचना की गयी । इस ग्रन्थ में सृष्टि के विषय में जितने मतभेद हैं, उन मतभेदों का निरूपण कर उनका निराकरण किया गया है । परमेश्वर, ईश्वर, जीव, आत्मा, सुख-दुःख, जन्म-मृत्यु, उपासना, मोक्ष आदि अनेक दुरूह विषयों के सम्बन्ध में उत्पन्न होने वाले प्रश्नों का निरूपण करते हुए उनका वैज्ञानिक दृष्टि से उत्तर प्रस्तुत किया गया है । यह ग्रन्थ तीन काण्डों में विभाजित है,जो विज्ञानोपक्रमाधिकार, संशयाधिकार एवं संशयोच्छेदाधिकार के नाम से अभिहित किया गया है । 

Read/download Part I
Read/download Part II
Read/download Part III

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *