This is a treatise on yajna written by Pandit Madhusudan Ojha as part of his works on yajna vigyan. This treatise has two sections namely Somakhand and Agnichayankhand. In Somakand, the method of yajnas from Ishti to Rajsuya yajna has been explained in a simple manner, while in Agnichayankhand, the Chayan Vidya and its method and the making of Chitis have been explained very beautifully with simple and coloured maps. Along with the above two sections, information about two other sections namely Khilkhand and Uparikhand has been given in the list but their details are not available at present.
यज्ञसरस्वती
यह यज्ञविज्ञान नामक ग्रन्थविभाग के अन्तर्गत लिखा गया याज्ञिक विषयों का प्रतिपादक ग्रन्थ है । इस ग्रन्थ के सोमकाण्ड एवं अग्निचयनकाण्ड नामक दो खण्ड हैं । सोमकाण्ड के अन्तर्गत जहाँ इष्टि से लेकर राजसूययज्ञ तक के यज्ञों की पद्धति सरल रीति से बतलायी गयी है वहीं अग्निचयनकाण्ड में चयनविद्या एवं उसकी पद्धति तथा चितियों का निर्माण सादा एवं रंगीन नक्शों के साथ बहुत ही सुन्दरता से प्रतिपादित किया गया है । उक्त दो काण्डों के साथ खिलकाण्ड एवं ऊपरिकाण्ड नामक दो अन्य काण्डों की सूचना सूची में दी गयी है लेकिन उनका विवरण सम्प्रति उपलब्ध नहीं है ।
See Hindi translation of the book here—https://shankarshikshayatan.org/yajnasarasvati-2/