- 011-688228078
- ssst.2015@gmail.com
- Shri Shankar Shikshayatan, New Delhi-
Category: Seminars
National Seminar on Indravijaya-Bharatavarsha Dharma and Vidya prasanga
As part of series of discussions on Pandit Madhusudan Ojha’s Indravijaya, Shri Shankar Shikshayatan organised a national seminar on June 29, 2024. The discussion focused on chapters on dharma and vidya. The keynote speaker at the seminar, Prof. Shivram Sharma, Banaras Hindu University, presented his lecture based on various subjects covered under the chapter on vidya or knowledge. He pointed out that Ojhaji had explained many knowledge systems in his book. Of these vidyas, prakriti vidya and laukika vidya are related to earthly subjects while divya vidya are vedic vidya and suryaras vidya. Prakriti vidya is of two types–nigama and agama. There are 18 types of nigama vidya and 120 types of agama vidya. Divya vidya has four divisions and there are 16 sections in each division. Thus 64 divisions of divya vidya are explained. Prof. Lalit Kumar Patel, Acharya, Department of Literature, Somnath Sanskrit University, made a presentation on eight nigamiya siddhi, eight agamiya mantrabala siddhi, eight mahaushadi balasiddhi explained in the chapter on vidya. He pointed out that the chapter also described sarpakarshini vidya which was prevalent during the Mahabharata period. In this vidya, a snake situated far away is attracted to the desired place by the power of mantra. This mantra vidya was used to attract snakes to the sarpayajna. Dr. Satish Kumar Mishra, Associate Professor, Department of Sanskrit, Hansraj College, Delhi University, pointed out that swayamvaha was a yantra vidya. in his lecture said that Swayamvaha Vidya is a Yantra Vidya. Swayamvaha means automatic or self activating machine. Prof. Santosh Kumar Shukla, Professor, School of Sanskrit and Indic Studies, Jawaharlal Nehru University, presided over the meeting. In his presidential address, he said that in ancient times India’s knowledge was very advanced. India has been called a vishwaguru because it offered knowledge to the whole world. Bharatavarsha is famous not only in the field of knowledge but also in strength and valour. Many Chakravarti kings have lived in this country. Mandhata was the chief among those kings. Its reference is found in Vishnu Purana. Mandhata ruled over all the countries of America, Africa, Europe and Asia, pointed out Prof. Shukla.
राष्ट्रीय संगोष्ठी इन्द्रविजय : भारतवर्ष आख्यान – धर्म एवं विद्या प्रसङ्ग
श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान द्वारा दिनांक २९ जून २०२४ को सायंकाल ५ बजे से ७ बजे तक अन्तर्जालीय माध्यम से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी समायोजित की गयी। यह संगोष्ठी पण्डित मधुसूदन ओझा प्रणीत इन्द्रविजय नामक ग्रन्थ के धर्मप्रसङ्ग और विद्याप्रसङ्ग को आधार बना कर समायोजित थी। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य प्रो. शिवराम शर्मा, साहित्य विभाग, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने विद्याप्रसङ्ग के विविध विषयों को आधार बनाकर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि इन्द्रविजय नामक ग्रन्थ में अनेक विद्याओं का उल्लेख प्राप्त होता है। उन विद्याओं में प्राकृत विद्या, लौकिक विद्या, पार्थिव विषय से संबन्धित विद्या, दिव्या विद्या, वैदिक विद्या, सूर्यरसविद्या वर्णित है। उनमें प्राकृत विद्या ही निगम और आगम भेद से दो प्रकार की है। जिस के विषय में कहा गया है- ‘तत्र प्राकृतविद्या निगमागमभेदतो द्विविधा।’, इन्द्रविजय, पृ. १९९ निगमविद्या के अठारह प्रभेद हैं, एवं आगम विद्या की संख्या १२० है। ‘नैगमविद्यास्तत्र च मुख्यतयाऽष्टादशः प्रथिताः। आगमविद्या विंशशतमित्थं सर्वविद्यानाम् ।।’, वही दिव्यविद्या के चार विभाग हैं। प्रत्येक विभाग में सोलह संख्या हैं। इस प्रकार दिव्यविद्या के ६४ प्रभेद वर्णित हैं। मानस बल जिसे बुद्धीन्द्रिय बल भी कहते हैं, यह पहला विभाग है। दूसरे विभाग में आठ दिव्यदृष्टि सिद्धियाँ हैं। जिस को देवबल सिद्धि नाम से भी प्रस्तुत किया गया है। तीसरे विभाग में आठ कर्मेन्द्रिय बल हैं, जिनका भूतबल के नाम से प्रतिपादन किया गया है। चौथे विभाग में आठ आगमीय मन्त्रबलसिद्धियाँ हैं। जिन्हें यन्त्रबलसिद्धि नाम से भी व्याख्यायित किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. ललित कुमार पटेल, आचार्य, साहित्य विभाग, सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय ने अपने व्याख्यान में विद्याप्रसङ्ग में वर्णित आठ नैगमीय मन्त्रबलसिद्धि, आठ आगमीयमन्त्र बलसिसिद्धि, आठ महौषधि बलसिद्धि को आधार बना कर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रसङ्ग में एक सर्पाकर्षिणी विद्या का वर्णन प्राप्त होता है। महाभारतकाल यह विद्या थी। इस विद्या में मन्त्रबल से दूर स्थित सर्प का अभीष्ट स्थान पर आकर्षण किया जाता है। जनमेजय के सर्पयज्ञ में इस मन्त्रविद्या से सर्पों का आकर्षण किया गया था। डॉ. सतीश कुमार मिश्र, सहाचार्य, संस्कृत विभाग, हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने व्याख्यान में कहा कि स्वयंवह विद्या एक यन्त्रविद्या है। स्वयंवह इस शब्द का अर्थ स्वचालित यन्त्र है। इस विद्या में दिन के षष्ठिघटिका के पल विपल आदि ज्योतिषशास्त्रीय नियमों के आलोक में ज्ञान का वर्णन है। प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता की । उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि प्राचीनकाल में भारत का ज्ञान अत्यन्त समुन्नत था। संपूर्ण विश्व को ज्ञान प्रदान करने के कारण भारतदेश को शिक्षक कहा गया है- ‘अपि पूर्वस्मिन् काले परमोन्नतिशिखरमायाताः। एते तु भारतीयाः विशेषां शिक्षका अभवन्।।’, वही, पृ.१७७ न केवल ज्ञान के क्षेत्र में अपितु बल और पराक्रम में भी भातवर्ष का महत्त्व प्रसिद्ध है। इस भारत देश में अनेक चक्रवर्ती राजा लोग हुए हैं। जिन्होंने इस सप्तद्वीपवती पृथ्वी पर अपना शासन किया था। उन राजाओं में मान्धाता प्रमुख थे। विष्णुपुराण में इसका सन्दर्भ प्राप्त होता है- ‘यावत्सूर्य उदेति स्म यावच्च प्रतिष्ठति। सर्वं तद्यौवनाश्वस्य मान्धातुः क्षेत्रमुच्यते॥’, वही, पृ. १७७ अमेरीका, अफरीका, यूरोप और एशिया इन सभी देशों पर मान्धाता की शासन व्यवस्था थी- ‘अमरीकाख्यो देशो देशो योऽफरीकाख्यः। यूरोप एशिया तान् सर्वान् शास्ति स्म मान्धाता॥’, वही डॉ. ओङ्कार सेल्यूकर, वेदविभाग, श्रीलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा प्रस्तुत वैदिक मङ्गलाचरण से संगोष्ठी का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीशंकर शिक्षायतन, वैदिक शोधसंस्थान के शोधाधिकारी डॉ. लक्ष्मी कान्त विमल ने किया। इस कार्यक्रम में विविध प्रान्त के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के आचार्यों एवं शोधच्छात्रों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की।
National Seminar on Indravijayah–Bharatavarsha Upadwipa-prasanga
Shri Shankar Shikshayatan organised an online national seminar on May 31,2024 based on the Upadvipa prasanga of Pandit Madhusudan Ojha’s monumental work, Indravijayah. Prof. Santosh Kumar Shukla, Professor, Institute of Sanskrit and Oriental Studies, Jawaharlal Nehru University, presided over the seminar which was attended by Prof. Harish, Acharya, Sanskrit Department, Kirori Mal College, Delhi University; Dr. Satyaketu, Assistant Professor, Sanskrit Department, Lucknow University; Dr. Yogesh Sharma, Assistant Professor, Sanskrit Department, P.G. D. A. V. College (Evening), Delhi University; Dr. Dheeraj Kumar Pandey, Assistant Professor, Department of Philosophy, Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, Darbhanga. Prof. Harish presented his lecture on Lankaprasang (chapter on Lanka) of Indravijayah. Pandit Madhusudan Ojha has proved the fact on the basis of 12 proofs that Sinhala Island is not Lanka. In the first proof it is said that in Bhagavata Purana, Sinhala Island is mentioned in the seventh place and Lanka has been placed at the eighth position. In the second proof it is said that Lanka is a place without latitude while Sinhala island has been given latitude. In the third proof it is said that just like there is a meridian in Ujjaini, similarly there is a meridian in Lanka as well. This proves that the island of Sinhala is different from the island of Lanka. The fourth proof states that the island of Sri Lanka touches the Equator but the island of Sinhala is situated very far from the Equator. In the fifth evidence it is said that the length of Sinhala island is 135 Kos and width is 122 Kos whereas the length of Lanka is 4 Kos and width is 20 Kos. In the sixth evidence also the difference between Sinhala island and Lanka island is told on the basis of their size. In the seventh evidence, there are many mountains in Sinhala island, due to this logic there is a difference between Lanka and Sinhala island. In the eighth evidence it is said that Ravan Vihar was on Trikuta mountain, due to this logic it will not be right to say that Sinhala island is Lanka. In the ninth evidence It is said that in the Greek text, Sinhala Island has been referred to by the word ‘Taprovan’. Similarly, considering the word ‘Tapu Ravan’, Sinhala Island is not Lanka. In the tenth proof it is said that the mountain range which is now visible in ruins from Sethuband-Rameshwar to Sinhaladvipa cannot be Lanka because Ram had built a bridge over the sea and that bridge got submerged in the sea. In the eleventh proof It is said that there was a king named Agnidhra who divided India into nine parts. The ninth island among them is Kumaridvipa. The other eight islands got submerged in the sea. In the twelfth proof, the separation of the two has been proved on the basis of six arguments. Dr . Satyaketu presented his lecture on the Upadwipa Prasanga (chapter on peninsulas) which has been described in the Bhagwat Mahapurana through eight peninsulas–Swarnaprastha, Shukla, Avartan, Naaramanak, Mandaraharin, Panchajanya, Sinhala and Lanka. Here Sinhala is at seventh place and Lanka is at eighth place. Dr. Yogesh Sharma while lecturing on Indian Languages said that there were three languages in India. The first language was Chhanda language, the second language was Sanskrit language and the third was Nagari language. This description is found in Indravijayah. During the time of Panini, in India, Chandobhasha was called divine language and Brahmi language was called Bharati. In this context, author Pt. Ojha ji has discussed many aspects related to language. While presenting a lecture on the chapter of script (lipi prasanga), Dr. Dheeraj Kumar Pandey said that in the Vedas, there was a clear quotation of the word lipi was found during the creation of mantras. The word ‘Chhandah Kshuro bhrajah’ has been found in the fifteenth chapter of Shukla Yajurveda. Here, the word Kshuro means pen and the word Bhraj means verse. In the presidential address, Prof. Santosh Kumar Shukla said that the main topic of this national seminar was the discussion of the ancient geographical position of India. In this, the topic of peninsular and Lankan geography is discussed. In this geography, topics like the basis of naming Jambudvipa. The seminar was conducted by Dr. Laxmi Kant Vimal, Research Officer of Shri Shankar Shikshayatan. Professors, research scholars and experts from various universities and colleges from various states participated enthusiastically.
राष्ट्रीय संगोष्ठी-इन्द्रविजय : भारतवर्ष आख्यान उपद्वीपप्रसङ्ग
प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान द्वारा दिनांक ३१ मई २०२४ को इन्द्रविजयग्रन्थ केउपद्वीपप्रसङ्ग को आधार बनाकर एक ऑनलाईन राष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन किया गया।यह संगोष्ठी प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्यविद्या अध्ययन संस्थान,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रो. हरीश, आचार्या, संस्कृतविभाग, किरोड़ीमल महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय; डॉ. सत्यकेतु, सहायक आचार्य, संस्कृतविभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय; डॉ. योगेश शर्मा, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, पी. जी. डी.ए. वी. महाविद्यालय (सान्ध्य), दिल्ली विश्वविद्यालय; डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, सहायक आचार्य,दर्शन विभाग, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा ने वक्ता के रूप में व्याख्यानकिया। प्रो. हरीश ने इन्द्रविजय ग्रन्थ के लङ्काप्रसङ्ग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। पं.मधुसूदन ओझा ने १२ प्रमाणों के आधार पर इस तथ्य को सिद्ध किया गया है कि सिंहलद्वीपलङ्का नहीं है । पहले प्रमाण में कहा गया कि भागवत पुराण में सिंहलद्वीप को सातवें स्थान परऔर लङ्का को आठवें स्थान पर रखा गया है। दूसरे प्रमाण में कहा गया कि लङ्का अक्षांश रहितस्थान है। सिंहलद्वीप में अक्षांश है। तीसरे प्रमाण में कहा गया है कि जैसे उज्जयिनी में मध्यरेखा हैवैसे ही लङ्का में भी मध्यरेखा है। इससे सिद्ध होता है कि सिंहलद्वीप लङ्काद्वीप से भिन्न है। चौथेप्रमाण में कहा गया कि लङ्का विषुवत् रेखा को छूती है परन्तु सिंहलद्वीप विषुवत् रेखा से बहुत दूरपर स्थित है। पाँचवे प्रमाण में कहा गया है कि सिंहलद्वीप की लम्बाई १३५ कोश और चौड़ाई१२२ कोश है। जबकि लङ्का की लम्बाई ४ कोश और चौड़ाई २० कोश है। छठे प्रमाण में भीसिंहलद्वीप एवं लङ्काद्वीप के आकार के आधार पर ही इनमें भेद बतलाया गया है। सातवें प्रमाण केअनुसार सिंहलद्वीप में अनेक पर्वत हैं, इस युक्ति से लङ्का और सिंहलद्वीप में भेद है। आठवें प्रमाणमें कहा गया है कि त्रिकूटपर्वत पर रावणविहार था, इस युक्ति से सिंहलद्वीप लङ्का है, यह कहनाउचित नहीं होगा। नवमें प्रमाण में कहा गया है कि यूनानीग्रन्थ में सिंहलद्वीप को ‘टापरोवेन’ शब्दसे कहा गया है। उसी प्रकार ‘टापू रावण’ इस शब्द को मान कर सिंहलद्वीप लङ्का नहीं है। दशवेंप्रमाण में कहा गया है कि सेतुबन्ध-रामेश्वर से सिंहलद्वीप तक भग्नावशेष रूप में जो पर्वत शृङ्खलाअभी दिखाई देती है। वह भी लङ्का नहीं हो सकती। क्योंकि राम ने समुद्र में पुल बनाया था औरवह पुल समुद्र में विलीन हो गया। ग्यारहवें प्रमाण में कहा गया कि अग्नीध्र नामक राजा था।जिन्होंने भारतवर्ष को नौ भागों में बाँटा। उन में नवाँ द्वीप कुमारीद्वीप है। अन्य आठ द्वीप समुद्र मेंविलीन हो गये। बारहवें प्रमाण में ६ युक्तियों के आधार पर दोनों का पार्थक्य सिद्ध किया गया है।डॉ. सत्यकेतु ने उपद्वीपप्रसङ्ग को आधार बना कर अपना व्याख्यान दिया। जिस का वर्णनभागवत महापुराण में आठ उपद्वीपों के माध्यम से किया गया है। वे उपद्वीप इस प्रकार हैं-स्वर्णप्रस्थ, शुक्ल, आवर्तन, नारमणक, मन्दरहरिण, पाञ्चजन्य, सिंहल और लङ्का । यहाँ सातवेंस्थान पर सिंहल और आठवें स्थान पर लङ्का है। डॉ. सत्यकेतु ने उपद्वीपप्रसङ्ग को आधार बना कर अपना व्याख्यान दिया। जिस का वर्णनभागवत महापुराण में आठ उपद्वीपों के माध्यम से किया गया है। वे उपद्वीप इस प्रकार हैं-स्वर्णप्रस्थ, शुक्ल, आवर्तन, नारमणक, मन्दरहरिण, पाञ्चजन्य, सिंहल और लङ्का । यहाँ सातवेंस्थान पर सिंहल और आठवें स्थान पर लङ्का है। डॉ. योगेश शर्मा ने भारतीयभाषाप्रसङ्ग पर व्याख्यान करते हुए कहा कि भारतवर्ष मेंतीन भाषाएँ थीं। पहली भाषा छ्न्दोभाषा, दूसरी भाषा संस्कृतभाषा और तीसरी नागरी भाषा थी।इन्द्रविजयग्रन्थ में यह वर्णन प्राप्त होता है कि पाणिनि के समय में भारतवर्ष में छन्दोभाषा को दैवीभाषा और ब्राह्मी भाषा भारती कही जाती थी। इस प्रसंग में ग्रन्थकार पं. ओझा जी ने भाषासंबन्धीअनेक पक्षों पर विचारविमर्श किया है। डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय लिपिप्रसङ्ग पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि वेद केमन्त्रनिर्माणकाल में लिपि शब्द का स्पष्ट उद्धरण प्राप्त होता है। शुक्लयजुर्वेद के पन्द्रवें अध्याय में‘छन्दः क्षुरोभ्रजः’ शब्द आया है। यहाँ क्षुर पद से लेखनी और भ्रज शब्द से छन्द अर्थ का ग्रहण कियागया है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल ने कहा कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का मुख्यविषय भारतवर्ष की प्राचीन भौगोलिकी स्थिति का विवेचन है। इस में उपद्वीप और लङ्काप्रसङ्गभूगोल का विषय है। इस भूगोल में भाषा कैसी होनी चाहिए एवं लिपि कैसी हो इत्यादि विषयआमन्त्रित विद्वानों के द्वारा ठीक से प्रतिपादन किया गया। जम्बूद्वीप नामकरण का आधार क्या है।मातृकाप्रसङ्ग में पथ्यास्वस्ति वैदिकवर्णमाला है। इस वर्णमाला की संख्या भिन्न-भिन्न है। वेद में९७ वर्ण इस वर्णमाला में मिलते हैं। श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदविभाग के अतिथि प्राध्यापकडॉ. मधुसूदन शर्मा के वैदिक मङ्गलाचरण से संगोष्ठी का प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का सञ्चालनश्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कान्त विमल ने किया। इसकार्यक्रम में अनेक प्रान्त के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के आचार्य, शोधच्छात्र तथाविषायानुरागी जनों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की।
राष्ट्रीय संगोष्ठी–इन्द्रविजय-सीमाप्रसङ्गविमर्श
प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान द्वारा दिनांक ३० अप्रैल २०२४ को एक अन्तर्जालीयराष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन किया गया। इस संगोष्ठी में पण्डित मधुसूदन ओझा प्रणीत इन्द्रविजय नामकग्रन्थ के पहले परिच्छेद के सीमाप्रसङ्ग पर विद्वानों द्वारा व्याख्यान के माध्यम से विचार-विमर्श कियागया। सीमाप्रसङ्ग के अन्तर्गत ग्रन्थकार ने विविध शास्त्रीय सन्दर्भों का उल्लेख करते हुए प्राचीन भारत कीपूर्वी एवं पश्चिमी सीमा का निर्धारण करते हुए इस सन्दर्भ में १४ प्रमाणों के आधार पर सीमाविषयक अनेकतथ्यों को उद्घाटित किया है। प्रो. सुन्दर नारायण झा, आचार्य, वेद विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृतविश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने मुख्यवक्ता के रूप में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। वे चौदहवें प्रमाण परअपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि पुराण में वर्णित भुवनकोश के आधार पर पं. ओझा जी ने देशकी सीमा को दो भागों में विभक्त किया है। पहला राज्य-शासन-व्यवस्थिता है और दूसरी भौगोलिक-गणित-व्यवस्थित है। समय समय पर शासन में परिवर्तन होता है। शासन परिवर्तन से स्थान के नाम औरराज्यसीमा भी बदल जाता है। जैसे कोई अभी उत्तरप्रदेश राज्य में निवास करता है परन्तु कुछ दिनों केबाद राज्यसीमा में बदलाव आने पर वही गाँव उत्तराखण्ड राज्य में चला जाता है। इसी को शासनव्यवस्थाकहते हैं। अत एव यह शासन व्यवस्था अनित्य और अव्यवस्थित है। भौगोलिकव्यवस्था हमेशा नित्य हीरहता है। इस युक्ति से भारतवर्ष की सीमा नित्य है। प्रो. दयाल सिंह, आचार्य, व्याकरण विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,नई दिल्ली, ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अखण्ड भारत की सीमा है। जिसका परिचय इसी ग्रन्थ से हमेंप्राप्त होता है। उन्होंने बारहवें प्रमाण पर अपना व्याख्यान दिया। तुरुष्क देश के माध्यम से भारतवर्ष कीसीमा निर्धारित किया गया है। यह तुरष्क देश तीन रूपों में विभक्त है- स्वर्ग, अन्तरिक्ष और पृथ्वी । एसाविभाग म्लेच्छों के द्वारा किया गया है। इस समय रुसदेश समुद्र के पूर्वीभाग में एवं दक्षिणी भाग में है। उसीप्रकार तुरुष्क देश भी समुद्र के दक्षिण भाग में और पश्चिमभाग में विद्यमान है। जिस प्रकार तुरुष्क देश केदो भाग हैं वैसे ही दो भाग रुसदेश का भी है। उसी तरह भारतवर्ष का भी सिन्धुस्थान और पारस्थान ये दोविभाग हैं। डॉ. विनोद कुमार, सह अचार्य, संस्कृत विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्याल, प्रयागराज ने तेरहवेंप्रमाण को आधार बना कर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि मार्कण्डेयपुराण के भुवनकोश मेंवर्णित भारतवर्ष के तीनों भाग में समुद्र है। एतत्तु भारतं वर्षं चतुःसंस्थानसंस्थितम् ।दक्षिणापरतो ह्यस्य पूर्वेण च महोदधिः॥हिमवानुत्तरेणास्य कार्मुकस्य यथागुणः। इस उद्धरण से सिद्ध होता है कि भारतवर्ष के दक्षिणभाग में, पश्चिम भाग में और पूर्वभाग में समुद्र है।उत्तरभाग में हिमालय है। पश्चिमभाग में समुद्र है इसकी सङ्गति कैसे होगी। इस पर ग्रन्थकार लिखते हैं किपारस की खाड़ी का समुद्र, लालसागर और भूमध्य सागर तक भारतवर्ष की पश्चिमी सीमा है- पारस्याखात-समुद्रो लोहितसमुद्रो भूमध्यसमुद्रश्च अस्य पश्चिमेऽवधिः साधीयान् संभाव्यते।इन्द्रविजय, पृ.१३८ डॉ. कुलदीप कुमार, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला नेग्यारहवें प्रमाण पर अपना व्याख्यान दिया। सभी पुराणों में भुवनकोश का वर्णन है। भुवनकोश में भारतवर्षको एक हजार योजन आयाम वाला कहा गया है। पं. ओझा जी ने मत्स्यपुराण से एक उद्धरण प्रस्तुत कियाहै। योजनानां सहस्रं तु द्वीपोऽयं दक्षिणोत्तरः।आयतस्तु कुमारीतो गङ्गायाः प्रवहावधिः॥ मार्कण्डेयपुराण से-योजनानां सहस्रं वै द्वीपोऽयम् दक्षिणोत्तरम् । सामान्यतया योजनशब्द का अर्थ चार कोश होता है। परन्तु यहाँ योजनशब्द का अर्थ एक क्रोश मात्र है। एकअन्य प्रमाण भी उन्होंने दिया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के वेदविभाग के सहायक आचार्य (अतिथि) डॉ. ओंकार सेलुकर के द्वारा प्रस्तुत वैदिक मङ्गलाचरण हुआ। संगोष्ठीका सञ्चालन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकान्त विमल ने किया।इस कार्यक्रम में देश के विविध प्रदेशों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शोधसंस्थानों के आचार्यों,शोधच्छात्रों एवं संस्कृतानुरागी विद्वानों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए इस राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफलबनाया। वैदिक शान्तिपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।
National Seminar on Indravijayaha–Seemaprasanga
Report Shri Shankar Shikshayatan on March 30, 2024 organised a National Seminar on Pandit Madhusudan Ojha’s Indravijayaha. The discussion focused on the first chapter of the book, Seemaprasanga or the chapter on territorial limits. The chapter explains the east and western territorial limits of Bharatavarsha on the basis of 14 evidence drawn from shastras. The meeting was chaired by Prof. Santosh Kumar Shukla of Jawaharlal Nehru University, New Delhi. The meeting was addressed by Prof. Mahanand Jha of Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit Vidyapeeth, Prof. Vaidyanath Mishra, Jaiprakash University, Chapra, Bihar and Dr Suryakant Tripathi of Deendayal Upadhyaya Gorakhpur University, Gorakhpur. The chief guest at the meeting was the Chancellor of Netaji Subash University, Jamshedpur, Prof. Gangadhar Panda. He presented the summary of 14 proofs for the geographical expanse of Bharatavarsha contained in the shastras. He said Ojhaji had established the eastern and western boundaries on the basis of these evidence. The reference point for this division was Indus river. Ojahji has stated that the eastern boundary stretched from the China Sea to the Red Sea in the west. “चीनसमुद्रारब्धं रक्तसमुद्रन्तमिष्यते यदिदम्।भारतवर्षं तत्र च हेतव एते प्रदर्श्यन्ते ॥”, इन्द्रविजय, पृ.२२ cheenasamudrarabhdam raktasamundramishyate yadidambharatavarsha tatra cha hetava aite pradhasharyante.–Indravijayaha, p 22 Dr Suryakant Tripathi spoke on the sixth proof and said it showed Bharatavarsha in the ancient geography as part of the northern group of countries like Gandharmadra, Parad, Pahhava, Kamboja, Shak and Yavan. In Brahatsamhita, it is mentioned that from the centre to east of Bharatavarsha were countries like Haihaiya, Parad and Shak. In the west were countries like Thukhar and Madra. “पौराणिके भुवनकोशे भरतवर्षीयावान्तरदेश-परिगणनासूदीच्यदेशतया गान्धार-मद्र-पारद-पह्लव-कम्बोज-शक-यवनादिदेशानामुल्लेखादेषां देशानां पुरायुगेभारतीयत्वमासीदित्युपगम्यते। बृहत्संहितायां च ‘भारतवर्षे मध्यात्प्रागादिविभाजिता देशाः। इति प्रतिज्ञाय’ पश्चिमायां हैहय-पारद-शकदेशानांपश्चिमोत्तरस्यां च तुखारमद्रादिदेशानामाख्यानात् तत्कालेप्येषां भारतवर्षीयत्वंसुप्रसिद्धमिति गम्यते।”, वही, पृ.१०० pauranike bhuvankoshe Bharatvarshiyavantardesha parigananasudichyadeshataya Gandhar-Madraparad,Pahhava, Kamboja, Shak, Yavanadideshanamullekhadesham deshanam purayugeBharatiyatvamasidityupagamyate, brihatsamhitayam cha Bharatavarshe madhyatpragadivibhajita deshaha, iti pratigyay paschimayam haihaiya-parad-shakadeshanampaschimottarasyam cha thukharmadradideshanamakhyanat tatkalepyesham Bharatvarshiyatvamsuprasidhamiti gamyate–Indravijayaha, p 100 Prof. Vaidyanath Mishra spoke on the tenth proof and said references to this proof could be found in Srauthagrantha, Brahmana and Matsyapurana. These references prove the presence of a town in Samadesha . These references prove the existence of three purs. Tripur was first established by an asur named maya. Others created similar Tripur subsequently. यतोऽथवा सर्वत्र एवं पूर्वं मयासुरेण त्रिपुरं प्रणीतम्।ख्यातस्ततोऽभूत् त्रिपुरोऽसौ पश्चात्परे त्रीणि पुराणि चक्रुः॥” , वही, पृ. १२०yatothava sarvatra evam purva mayasurena tripuram pranithamkhyatastatobhut tripurosau paschatpare trini purani chakruha.–Indravijayah, p.120 Prof. Mahanand Jha spoke on the river Indus and the reason for Bharatavarsha being called Sindhustan. He also spoke on the term, Aryavarta. He said Ojhaji had taken references from Srimadbhagvatapuranam to establish the 14 proofs for thesis. Prof. Santosh Kumar Shukla said of the many disputable verses, one is seema-vivad or territorial dispute. When two countries have disputes over territory and boundary, the solution to such disputes are found in seema-vivad. There have been lot of disputes over Bharatavarsha’s eastern and western boundaries and hence Ojhaji has presented a detailed explanation of the disputes and solutions with evidence from the puranas and other shastras. The programme, attended by several students, teachers and scholars from different universities, was conducted by Dr Mani Shankar Dwivedi and Dr Lakshmi Kant Vimal of Shri Shankar Shikshayatan.
राष्ट्रीय संगोष्ठी–इन्द्रविजय-सीमाप्रसङ्गविमर्श
प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान द्वारा दिनांक ३० मार्च २०२४ को एक अन्तर्जालीयराष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन किया गया। इस संगोष्ठी में पण्डित मधुसूदन ओझा प्रणीत इन्द्रविजय नामकग्रन्थ के पहले परिच्छेद के सीमाप्रसङ्ग पर विद्वानों द्वारा व्याख्यान के माध्यम से विचार-विमर्श कियागया। सीमाप्रसङ्ग के अन्तर्गत ग्रन्थकार ने विविध शास्त्रीय सन्दर्भों का उल्लेख करते हुए प्राचीन भारत कीपूर्वी एवं पश्चिमी सीमा का निर्धारण करते हुए इस सन्दर्भ में १४ प्रमाणों के आधार पर सीमाविषयक अनेकतथ्यों को उद्घाटित किया है। यह संगोष्ठी प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्यविद्या अध्ययन संस्थान,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रो. महानन्द झा, आचार्य,न्याय विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, प्रो. वैद्यनाथ मिश्र,विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा एवं डॉ. सूर्यकान्त त्रिपाठी, सहायकआचार्य, संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विविद्यालय, गोरखपुर नेसीमाप्रसङ्ग के अन्तर्गत विवेचित १४ प्रमाणों में से निर्धारित एक-एक प्रमाण को आधार बनाकर व्याख्यानप्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर केकुलपति प्रो. गंगाधर पण्डा ने अपने उद्बोधन में सीमाप्रसङ्ग के अन्तर्गत विवेचित विषय-वस्तु को उद्घाटितकरते हुए १४ प्रमाणों का संक्षेप में उल्लेख कर उनका सारतत्त्व प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इन १४प्रमाणों के अन्तर्गत ग्रन्थकार ने विविध वैदिक एवं पौराणिक सन्दर्भों के आधार पर भारत की पूर्वी एवंपश्चिमी सीमा का निर्धारण किया है। इसके विभाजक रेखा के रूप में उन्होंने सिन्धु नदी का उल्लेख किया है।पूर्व में चीन समुद्र से लेकर पश्चिम में लाल समुद्र पर्यन्त भारतवर्ष की जो सीमा बतलायी गयी है उसी कोओझाजी ने १४ प्रमाणों के आधार पर सिद्ध किया है- “चीनसमुद्रारब्धं रक्तसमुद्रन्तमिष्यते यदिदम्।भारतवर्षं तत्र च हेतव एते प्रदर्श्यन्ते ॥”, इन्द्रविजय, पृ.२२ डॉ. सूर्यकान्त त्रिपाठी ने सीमाप्रसंग के छ्ठे प्रमाण को बतलाते हुए कहा कि इस प्रमाण के द्वारा यहप्रतिपादित किया गया है कि पौराणिक भुवनकोश में भारतवर्ष के अवान्तर देशों की गणना के क्रम में उत्तरीदेशों के रूप में गांधारमद्र-पारद-पह्लव-कम्बोज-शक-यवन आदि देशों का उल्लेख करने से प्राचीन काल मेंइन देशों का भारतीय होना सिद्ध होता है। बृहत्संहिता के ‘भारतवर्ष में मध्य से पूर्व आदि दिशाओं मेंविभाजित देश’ नामक शीर्षक के अन्तर्गत हैहय-पारद-शक आदि देशों का तथा पश्चिमोत्तर दिशा में तुखार-मद्र आदि देशों का उल्लेख भी उस समय में इन देशों का भारतीय होना प्रमाणित करता है-“पौराणिके भुवनकोशे भरतवर्षीयावान्तरदेश-परिगणनासूदीच्यदेशतया गान्धार-मद्र-पारद-पह्लव-कम्बोज-शक-यवनादिदेशानामुल्लेखादेषां देशानां पुरायुगेभारतीयत्वमासीदित्युपगम्यते। बृहत्संहितायां च ‘भारतवर्षे मध्यात्प्रागादिविभाजिता देशाः। इति प्रतिज्ञाय’ पश्चिमायां हैहय-पारद-शकदेशानांपश्चिमोत्तरस्यां च तुखारमद्रादिदेशानामाख्यानात् तत्कालेप्येषां भारतवर्षीयत्वंसुप्रसिद्धमिति गम्यते।”, वही, पृ.१०० प्रो. वैद्यनाथ मिश्र ने सीमाप्रसंग के दशवें प्रमाण पर व्याख्यान देते हुए बतलाया कि इस प्रमाण केअनुसार श्रौतग्रन्थ, ब्राह्मण एवं मत्स्य पुराण में त्रिपुर आख्यान का वर्णन आया है। इस आख्यान द्वारासामदेश स्थित एक नगरी का पृथिवीलोक पर स्थित होना सिद्ध होता है। इस आख्यान द्वारा तीन पुरों कीस्थिति का पता चलता है। सर्वप्रथम मय नाम के असुर ने त्रिपुर की रचना की और उसके बाद अन्य लोगोंने भी त्रिपुरों की रचना की। “यतोऽथवा सर्वत्र एवं पूर्वं मयासुरेण त्रिपुरं प्रणीतम्।ख्यातस्ततोऽभूत् त्रिपुरोऽसौ पश्चात्परे त्रीणि पुराणि चक्रुः॥” , वही, पृ. १२० प्रो. महानन्द झा ने सीमाप्रसङ्ग में भारतवर्ष के पूर्व एवं पश्चिम भागों के रूप में विभाजित करनेवाली सिन्धु नदी एवं एवं सिन्धु के कारण ही सिन्धुस्तान शब्द से हिन्दुस्तान शब्द को परिभाषित करते हुएआर्यावर्त शब्द पर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने भारत् की सीमा के विषय में श्रीमद्भागवतपुराण केअनेक उद्धरणों का भी उल्लेख करते हुए पं. मधुसूदन ओझा के द्वारा विवेचित सीमाविषयक १४ प्रमाणोंको तर्कसम्मत बतलाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल ने कहा कि धर्मशास्त्र के अष्टादशविवाद पदों में एकविवादपद है सीमाविवाद । जब दो देशों, नगरों, ग्रामों एवं घरों आदि में सीमा से सम्बन्धित कोई विवादहोता है तो उस पर हम किस प्रकार से निर्णय लें, उनका क्या समुचित समाधान हो, इन सब समस्याओं कासमाधान इस सीमाविवाद में किया जाता है। देश के लोगों में भारतवर्ष के पूर्वी एवं पश्चिमी सीमा को लेकरअनेक प्रकार की समस्याएँ रहती हैं, इसलिए पं. ओझाजी ने इस सीमा प्रसङ्ग को विस्तार के साथप्रमाणपुरस्सर इस ग्रन्थ में प्रतिपादन किया है। इस सीमा प्रसङ्ग का आधार पुराणों के आख्यान, उपाख्यानआदि हैं जिनमें भारतवर्ष की भौगोलिक स्वरूप के बारे में बतलाया गया है। उन्हीं पुराण वाक्यों कोसिद्धान्त मानकर ओझाजी ने इस ग्रन्थ में भारतवर्ष की पूर्वी एवं पश्चिमी सीमाओं का प्रतिपादन उन्हेंप्रमाण के रूप में किया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के वेदविभाग के शोधछात्र श्री प्रवीण कोइराला के द्वारा प्रस्तुत वैदिक मङ्गलाचरण हुआ। संगोष्ठी का सञ्चालनश्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. मणि शंकर द्विवेदी ने तथा धन्यवादज्ञापनडॉ. लक्ष्मीकान्त विमल ने किया। इस कार्यक्रम में देश के विविध प्रदेशों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयोंएवं शोधसंस्थानों के आचार्यों, शोधच्छात्रों एवं संस्कृतानुरागी विद्वानों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए इसराष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल बनाया। वैदिक शान्तिपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।
National Seminar on Vyakaranavinod
Report Shri Shankar Shikshayatan in collaboration with Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit Vidyapeeth, New Delhi, organised a day-long seminar on Pandit Madhusudan Ojha’s work on Sanskrit grammer, Vyakaranavinod on March 22, 2024. Vykaranavinod is a unique work on Sanskrit grammar. Ojhaji has presented intricate subjects of grammar in an interesting and easy manner. The book has six chapters. The seminar had two sessions. The first session was chaired by Prof. Jayakant Sharma, Head of Department, Veda-vedanaga department, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit Vidyapeeth. The speakers during the session included Prof. Satyapal Singh of Delhi University, Dr Dayal Singh Panwar and Prof. Ram Salahi Dwivedi of the Vidyapeeth. The chief guest was the Vidyapeeth Chancellor, Prof. Murli Manohar Pathak. Prof. Santosh Kumar Shukla of Jawaharlal Nehru University, graced the occasion with his opening remarks. The second session was chaired by Prof. Omnath Vimali of Delhi University. The speakers included Prof. Rajdhar Mishra of Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University, Jaipur, Dr Abhimanyu of Kashi Hindu University, Varanasi, Dr Kuldeep Kumar of Himachal Pradesh Central University, Dharamshala and Dr Somveer of Delhi University Prof. Dwivedi, in his speech, spoke about the importance and tradition of learning and writing on grammar and the contribution made by Vyakaranavinod towards keeping the tradition alive. Prof. Satyapal Singh focused on the chapter on namadhetu and cited several examples pointed out by Ojhaji. Dr Panwar spoke on the chapter on prakriya. He presented its importance, content form and examples to underline the importance of Ojahji’s work. Prof. Santosh Kumar Shukla said Ojhaji’s book was useful for scholars and research students. Prof. Jayakant Sharma said it was important to study texts on Sanskrit grammar other than Panini’s famous works on the subject. There are quite a few differences between Panini’s grammar and Ojhaji’s interpretation. Prof. Rajdhar Mishra said Ojhaji had kept in mind vedic and worldly aspects of Sanskrit grammer while writing the book. Dr Abhimanyu laid emphasis on the importance of Vyakaranavinod through several examples contained in the book. The meeting was organised and managed by Dr Lakshmi Kant Vimal and Dr Mani Shankar Dwivedi of Shri Shankar Shikshayatan.
राष्ट्रीय संगोष्ठी –व्याकरणविनोदविमर्श
प्रतिवेदन व्याकरण विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय एवं श्रीशंकर शिक्षायतनवैदिक शोध संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में “व्याकरणविनोदविमर्श ” विषय पर श्री लाल बहादुर शास्त्रीराष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वाचस्पति सभागार में दिनांक 22 मार्च 2024 को एकदिवसीय राष्ट्रीयसंगोष्ठी का समायोजन किया गया। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में विद्यावाचस्पति पं. मधुसूदन ओझा प्रणीतव्याकरणविनोद ग्रन्थ को आधार बनाकर आमन्त्रित विद्वानों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किये गये।व्याकरणविनोद व्याकरणशास्त्र का एक अनुपम ग्रन्थ है। इस ग्रन्थ में पं ओझाजी ने व्याकरणशास्त्र केविषयों का नवीन शैली द्वारा सम्यक् प्रतिपादन किया है। यह ग्रन्थ अधोलिखित छः परिच्छेदों में विभक्त है- समास परिच्छेद : इस परिच्छेद के अन्तर्गत कुल पाँच समासों का भेदोपभेद सहित सम्यक्प्रतिपादन है। ये समास हैं- द्विरुक्त समास, द्वन्द्व समास, अव्ययीभाव समास, तत्पुरुष समास एवं बहुब्रीहिसमास। इस परिच्छेद का वैशिष्ट्य यह है कि इस परिच्छेद में प्रतिपादित समासों के विवेचन-क्रम मेंओझाजी ने आठ समासाश्रय विधियों का निरूपण करते हुए समासों का प्रतिपादन इन आठ विधियों केमाध्यम से किया है। ये आठ समासाश्रय विधि हैं-उपसर्जनविधि, समासान्तविधि, विकारादेश,विभक्तिलोपालोप, पुंवद्भाव, लिङ्गविधि, वचनविधि एवं स्वरविधि। तद्धित परिच्छेद : इस परिच्छेद में तद्धित के अन्तर्गत आने वाले प्रत्ययों- विभक्तिप्रत्यय, परिच्छिन्नप्रत्यय, भावकर्मप्रत्यय, स्त्रीप्रत्यय आदि का परिशीलन किया गया है।नामधातु परिच्छेद : इस परिच्छेद में तदिच्छा, तद्विचार, तदभूतभाव, तत्क्रियाख्यान एवं स्वार्थआदि में होने वाले क्यच्, क्यङ्, काम्यच्, णिङ् एवं णिच् आदि प्रत्ययों एवं तत्सम्बन्धी नियमों का विवेचनकिया गया है। इस परिच्छेद में कण्ड्वादिगण में पठित धातुओं का संकलन भी है।प्रक्रिया परिच्छेद : इस परिच्छेद में प्रमुखतया सन्नन्त एवं णिजन्त प्रयोगों के प्रक्रिया का विवेचनकिया गया है।कृदन्त परिच्छेद : इस परिच्छेद में कृदन्त के अन्तर्गत आने वाले केवल कृत्य प्रत्ययों का ही विवेचनकिया गया है। कृत्य प्रत्ययों के साथ सेट्-अनिट् एवं वेट् धातुओं का परिगणन भी इस परिच्छेद में किया गयाहै।अव्यय प्रकरण : इसके अन्तर्गत अव्ययों का प्रतिज्ञावीत, निपात एवं व्युत्पन्न रूप से त्रिधा विभक्तकर उनका सम्यक् प्रतिपादन किया गया है। यह संगोष्ठी दो सत्रों में सम्पन्न हुई। प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रो. जयकान्त शर्मा, संकायाध्यक्ष, वेद-वेदांग संकाय, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने की जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.सत्यपाल सिंह, आचार्य, संस्कृत विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय ने तथा वक्ता के रूप में डॉ. दयाल सिंहपंवार, सह आचार्य व्याकरण विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने व्याख्यानकिया। प्रो. राम सलाही द्विवेदी, विभागाध्यक्ष, व्याकरण विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृतविश्वविद्यालय ने विषय प्रवर्तन किया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीयसंस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक की गरिमामयी उपस्थिति एवं प्रो. सन्तोषकुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्यविद्या अध्ययन संस्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कासान्निध्य प्राप्त हुआ। द्वितीय सत्र प्रो. ओमनाथ विमली, विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रो. राजधर मिश्र, आचार्य, व्याकरण विभाग, जगद्गुरु रामानन्दाचार्यराजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान किया तथा वक्ता के रूप में डॉ.अभिमन्यु, सह आचार्य, संस्कृत विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, डॉ. कुलदीप कुमार,सहायक आचार्य, संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला एवंडॉ. सोमवीर, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा व्याख्यान किये गये।उद्घाटन उद्बोधन में प्रो. मुरलो मनोहर पाठक ने पं. मधुसूदन ओझाजी के वाङ्मय के माध्यम सेवेदविज्ञान के प्रचार-प्रसार में निरन्तर संलग्न श्रीशंकर शिक्षायतन के अवदान का उल्लेख एवंव्याकरणविनोद ग्रन्थ के वैशिष्ट्य पर प्रकाश डालते हुए समायोज्यमान संगोष्ठी की सफलता हेतु शुभकामनादिया। विषय-प्रवर्तन के क्रम में प्रो. राम सलाही द्विवेदी ने व्याकरणशास्त्र की परम्परा एवं वैशिष्ट्य काउल्लेख करते हुए व्याकरणविनोद ग्रन्थ के प्रतिपाद्य पर विशद-विवेचन प्रस्तुत किया।प्रो. सत्यपाल सिंह ने अपने वक्तव्य में नामधातु परिच्छेद के अन्तर्गत विवेचित प्रक्रिया भाग परविमर्श करते हुए इस प्रकरण में विवेचित नामधातु के स्वरूप एवं वैशिष्ट्य पर विस्तार से व्याख्यान दिया।इस क्रम में उन्होंने नामधातु विषयक पं. ओझा द्वारा उल्लिखित अनेक उदाहरणों का भी उल्लेख किया। डॉ. दयाल सिंह पंवार ने प्रक्रिया परिच्छेद पर व्याख्यान देते हुए इस परिच्छेद में विवेचित सन्नन्तएवं णिजन्त प्रत्ययों के स्वरूप, वैशिष्ट्य एवं अनेक उदाहरणों द्वारा इस ग्रन्थ की विशेषता को रेखांकितकिया। प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल ने अपने उद्बोधन में श्रीशंकर शिक्षायतन की शैक्षणिक गतिविधियों काउल्लेख करते हुए पं. ओझाजी के द्वारा प्रणीत व्याकरणविनोद ग्रन्थ के नाम पर विचार करते हुए इस ग्रन्थको व्याकरणशास्त्र के शोधार्थियों एवं अध्येताओं के लिए अत्यन्त उपादेय बतलाया।अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. जयकान्त शर्मा ने कहा कि व्याकरणशास्त्र की परम्परा में अनेक सम्प्रदायोंका उल्लेख मिलता है जिनका इस शास्त्र के विकास में अनन्य योगदान है। सम्प्रति पाणिनि व्याकरण प्रचलनमें अवश्य है लेकिन हमें पाणिनि से भिन्न व्याकरणशास्त्र के अन्य सम्प्रदायों की भी अवहेलना नहीं करनीचाहिए। पं. ओझाजी ने भी व्याकरणविनोद में कई स्थलों पर ऐसे उदाहरणों का प्रयोग किया है जो पाणिनिव्याकरण के अनुसार सिद्ध नहीं हो सकते हैं। प्रो. राजधर मिश्र ने तद्धित परिच्छेद पर व्याख्यान करते हुए कहा कि इस ग्रन्थ में पं. ओझाजी नेवैदिक एवं लौकिक दोनों ही शब्दों को केन्द्र में रखकर इस ग्रन्थ का निर्माण किया है। इसलिए प्रत्येकपरिच्छेद में उन्होंने जो नियम दिये हैं वे सामान्यतया लौकिक एवं वैदिक दोनों ही शब्दों के लिए हैं। इस क्रममें उन्होंने ओझाजी के द्वारा दी गयी तद्धित की परिभाषा एवं अनेक उदाहरणों का उल्लेख करते हुए इसपरिच्छेद पर व्यापक रूप से विमर्श किया। डॉ. अभिमन्यु ने कृदन्त परिच्छेद पर व्याख्यान देते हुए इस प्रकरण में पं. ओझाजी के द्वारा दिये गयेअनेक उदाहरणों का उल्लेख कर इस ग्रन्थ के वैशिष्ट्य को रेखांकित किया । उन्होंने बताया कि इस परिच्छेदमें ग्रन्थकार ने कुल ९१७ उदाहरणों का उल्लेख किया है जिनमें यत् प्रत्यय के १२३, ण्यत् प्रत्यय के १११,क्यप् प्रत्यय के ६९, केलिमर् प्रत्यय के ८२, अनीयर् प्रत्यय के ९७, तव्य-तव्यत् के ४३५ उदाहरण हैं। इसप्रकार उन्होंने बतलाया कि कृदन्त प्रत्यय के इतने उदाहरण किसी भी व्याकरण के प्रक्रिया ग्रन्थ में नहीं है।जो इस ग्रन्थ के वैशिष्ठ्य को प्रमाणित करता है।डॉ. कुलदीप कुमार ने अपने व्याख्यान में अव्यय परिच्छेद के अन्तर्गत विवेचित प्रतिज्ञावीत, व्युत्पन्नएवं निपात रूप अव्यय के तीन स्वरूपों का सांगोपांग विवेचन प्रस्तुत किया।डॉ. सोमवीर ने समास परिच्छेद के अन्तर्गत विवेचित अव्ययीभाव समास को आधार बनाकरव्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने ओझाजी के समास विषयक रोचक शैली का भी विवेचन किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. ओमनाथ विमली ने व्याकरणदर्शन एवं नामधातु पर प्रकाश डालते हुएओझाजी के व्याकरणविनोद ग्रन्थ को व्याकरणशास्त्र की अनुपम कृति बतलाकर शोधार्थियों को इस ग्रन्थ काअध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यह आशा व्यक्त करते…
National Seminar on Bharatavarsha-Seema Prasanga
Report Shri Shankar Shikshayatan organised a National Seminar on Bharatavarsha-Seema Prasanga (geographical contours of Bharatvarsha) on February 29,2024. It was the second seminar in the series of vedic discussions the centre has decided to hold throughout the year on Pandit Madhusudan Ojha’s Indravijayaha (translated into English as Bharatavarsha–The India Narrative). The second seminar focused on the geographical contours of Bharat or India. Pandit Ojhaji has explained the nation named Bharat, its identity, geographical contours and history. On the geographical boundary, Ojhaji has presented a vivid explanation of the contours of the boundary and neighbouring regions. The section on geography is divided into two parts–east and west. Fourteen proofs have been presented to establish the geographical contours of Bharatavarsha. Five of these proofs were discussed at the seminar. Prof. Santosh Kumar Shukla, convener, Shri Shankar Shikshayatan and Professor, Jawaharlal Nehru University, said the limits of the boundaries were anchored on the river Indus. In the ancient period, Bharatavarsha was known as Sindhustan. The western region was known as Parasthan. In the modern times, it is known as Iran. The entire Parasthan stretched from Indus to Red Sea. Indravijayah includes detailed explanation of the region. ‘अद्यत्वे यद् ब्रुवते भारतवर्षस्य सीमानम् ।सिन्धुनदं सा हिन्दुस्थानस्यैतस्य सीमा स्यात् ॥पूर्व्यं भारतवर्षं सिन्धुस्थानाख्या ब्रुवते ।पश्चिमभारतवर्षं पारस्थानं पुरातना ऊचुः ॥निखिलं पारस्थानं सिन्धोरालोहिताम्भोधेः ॥’ इन्द्रविजय, पृ. २३ Adyatve yad bruvate bharatavarshasya seemanamsindhunandam sa hindustansyetasya seema syatpurva bharatavarsha sindhusthanakhya bruvatepashchimbharatavarsha parasthanam puratana uchhuhanikhilam parasthanam sindhoralohitambhodeha. –Indravijayah page 23 Explaining a verse related to two evidences, Prof. Shukla referred to a kingdom known as Kanyakubj ruled by King Vishwamitra. One day, the King had a desire to steal a cow named Nandini belonging to Rishi Vashishta. But the cow refused to go with the king. In anger, the cow scratched the earth with her hoofs. Rishi Vashishta sought the help of his friend, Varuna, to prevent the theft of his beloved cow. The reference to the friendship between Vashishta and Varuna can be found in the Vedas: Such references are unique in establishing the geographical boundaries of Bharatavarsha. ‘विश्वामित्रः पूर्वं राजासीत् कान्यकुब्जदेशस्य ।स वसिष्ठस्य कदाचिद्धर्तुं गां नन्दिनीमैच्छत् ॥सा नन्दिनी तु नैच्छत् तं विश्वामित्रमनुगन्तुम् ।क्रोधात्सा बहुवारं खुरतो भूमिं तदा व्यखनत् ॥तत्र वसिष्ठो वरुणादैच्छत् साहाय्यमात्मकुलसुहृदयः ।उक्तं वेदे सख्यं वरुणेन हि तद्वसिष्ठस्य॥’, वही, पृ. २७ Prof. Krishna Kant Sharma, formerly with Kashi Hindu University, Varanasi, in his address pointed out that the eastern region of Bharatavarsha was known as Aryavrat and the western region was known as Aryayana. In today’s time, Aryayana is known as Iran. The region on the east of the Red Sea, on the west of Sindhu river, on the north of Indian Ocean, on the south of Aral Sea and Caspian Sea, was known as Oriyans. Thus it is clear that the western region of Bharatavarsha was the abode of Aryans. This reference is found in Indravijayaha:‘आर्यावर्तः शब्दो भवति यथा भारते पूर्व्ये ।पाश्चात्येऽपि तथास्मिन् आर्यायणशब्द ईराने ॥रक्तसमुद्रात्प्रागथ सिन्धुनदात् प्रत्यगर्णवात्तूदक् ।आरालकाश्यपीयजलधिभ्यां दक्षिणान् देशान् ॥प्रागोरियंस नाम्नाऽनार्याः पूर्वे वदन्ति स्म ।तेन च पश्चिमभारतमार्यनिकेतनमिति प्रतीतं नः ॥’, वही, पृ. २३ Dr Thakur Shivalochan of Kashi Hindu University spoke about the third evidentiary support–the debate among the learned men about Indra and Varuna. The reference is based on the Rigveda. According to Mimamsa school of philosophy, there is no history in the Vedas. If the Vedas have to accepted as historical, then the texts would lose its importance of being beyond human. But Ojhaji’s disciple, Pandit Motilal Shastri has convincingly argued that it was not so; the Vedas contain history and remain true to being beyond human. This is evident from this verse, सर्वं वेदात् प्रसिध्यति’ (sarva vedat prasidhyati–everything from past, present and future is included in the Vedas). He referred to Zarathustra and his animosity towards Indra. He therefore faced strong criticism. He was born in Bahlika and had completed sautramani-yajnana. He entered into conflict with Brahmanas during this ceremony. He too was a Brahmin but was rude towards other Brahmins. He favoured Varuna over Indra and had adopted asura dharma. He redefined the terms sura and asura; asu means prana and those who have prana are asuras and those who are bereft of prana are sura. Hence, he argued, devas are weak and incapable. Ojhaji has made referred to this aspect: ‘आसुरधर्मे प्रविशतो जरथुस्त्रस्य देवेन्द्रनिन्दकत्वं विरोधहेतुः।बाह्लीके यो जज्ञे जरथुस्रस्तस्य समये प्राक् ।सौत्रामण्यामिष्टौ ब्राह्मणवृन्दे विरोधोऽभूत् ।।आर्ज्राश्वो जरदष्टिर्ब्राह्मण आसीत् तथाप्ययं धृष्टः ।विद्विष्य देवमिन्द्रं वरुणस्तु धर्ममासुरं दधे ।येऽसून् प्राणान् दधते तेऽमी असुरा महाप्राणाः ।असुरत्वं तु न येषाम् तेऽमी देवाः ‘सुरा स्म’ इत्यूचुः ॥’ , वही, पृ. ३२ Dr Vikas Sharma of Allahabad University, spoke about the fourth and fifth documentary evidence. He said while describing the territorial limits of Bharat, Ojhaji had in fact established the structure of the earth. He drew references from Padmapurana and Matsyapurana. A lotus had risen from the navel of Bhagwan Narain and it was a many splendoured flower. It shone like the Sun. From this golden lotus emerged four Brahmas. This lotus is the earth. Since the lotus is known as Pushkar, the earth is also known as Pushkarasambhava. ‘पद्मं नाभ्युद्भवं चैकं समुत्पादितवाँस्ततः ।सहस्रवर्णं विरजं भास्कराभं हिरण्मयम् ॥पद्मे हिरण्मये तस्मिन्नसृजद् भूरि वर्चसम् ।स्रष्टारं सर्वलोकानां ब्रह्माणं सर्वतोमुखम् ॥तच्च पद्मं पुराभूतं पृथिवीरूपमुत्तमम् ।यत्पद्मं सा रसादेवी पृथिवी परिकथ्यते।एवं नारायणस्यार्थे मही पुष्करसंभवा ।।प्रादुर्भावोप्ययं तस्मान्नाम्ना पुष्करसंज्ञितः ॥’ वही, पृ. ९१ It is clear from this verse that the earth resemble a lotus. This lotus has four leaves. Markandeyapurana explains the four leaves as Ketumalavarsha, Bhadravarsha, Bharatavarsha and Kuruvarsha. In Indravijayha, it is written thus: ‘तदेतत्पार्थिवं पद्मं चतुष्पत्रं मयोदितम् ।भद्राश्वभारताद्यानि पत्राण्यस्य चतुर्दिशम् ।भारताः केतुमालाश्च भद्राश्वाः कुरवस्तथा ।पत्राणि लोकपद्मस्य मर्यादा शैलबाह्यतः॥’, वही, पृ. ९२ The seminar was organised and managed by two senior staff of Shri Shankar Shikshayata, Dr Lakshmi Kant Vimal and Dr Mani Shankar Dwivedi. The meeting was attended by teachers, students and scholas from several universities .