admin

National Seminar-Kadambini-Ulkadhikara Part 9

Report The Shri Shankar Shikshayatan Vedic Research Institute organised a national seminar online on Tuesday, September 30, 2025, from 5:00 to 7:00 p.m. The seminar was based on various topics discussed in the Prakīrṇādhikāra (Miscellaneous Section) of Kādambinī, a text composed by Pandit Madhusudan Ojha. Dr. Abhishek Gautam, Assistant Professor, Department of Jyotiṣa, Central Sanskrit University, Rajiv Gandhi Campus, said in his address that the mark visible on the moon’s surface is in the shape of a crow (kāka). It is dark in color, appears fearsome, and triangular in shape. In the middle of the round lunar disk, there is a black, wedge-shaped spot. काकः कालाकृतिर्घोरस्त्रिकोणो वापि लक्ष्यते ।मण्डलं कीलकं मध्ये मण्डलस्यासितो ग्रहः ॥(Kādambinī, p. 180, kārikā 317) He explained that Ketu, which assumes a vast and many-formed appearance (Viśvarūpa), exists in 120 forms. These are red, shining, without crests, blazing, and appear to emit fire from the sky, surrounded by flames. विश्वरूपाः शतं विंशं शोणा दीप्ता विचूलिनः ।उद्गिरन्ति इवाग्निं खादग्निभा ज्वालामालिनः ॥(ibid., kārikā 318) Shri Govind Narayan Dixit, Assistant Professor, Department of Jyotiṣa, Central Sanskrit University, Vedavyasa Campus, said that the section of Kādambinī dealing with the Saṃpāta (intersection) has been elaborated in great detail. The path of the Moon is uneven, rising and falling; its form continuously changes. Astrologers well-versed in Jyotiṣa can recognize the five Pātakas (points of fall) associated with the Moon. उच्चावचश्चन्द्रमार्गो नित्यमेति विशेषताम् ।तस्मात् तत्र गताः पाताः पञ्चलक्ष्याः स्वयं बुधैः ॥(ibid., p. 178, kārikā 295) He further explained that in the Kādambinī, while defining Ketu, the text describes self-luminous masses of scattered light appearing in the sky, and these luminous bodies are known as Ketus. विकीर्णतेजसः केचित् स्वप्रकाशमया दिवि ।दृश्यन्ते जातुचित् पिण्डापिण्डास्ते केतवो मताः ॥(ibid., kārikā 296) Dr. Naveen Pandey, Assistant Professor, Department of Vāstuśāstra, Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University, explained that Kādambinī describes Ketu’s form through various similes (upamā). In the sky, Ketus appear fiery and red like hibiscus, fire, or lac, shining and crestless, spewing flames. Such fiery (āgneyāḥ) Ketus are said to be of twenty-five types. बन्धु-जीवाग्निलाक्षाभाः शोणा दीप्ता विचूलिनः ।उद्गिरन्ति इवाग्निं खादाग्नेयाः पञ्चविंशतिः ॥(ibid., p. 179, kārikā 305) Rough, crested, black, death-giving Ketus are of twenty-five kinds. Earthly (pārthiva) Ketus are round, crestless, and have a shining appearance like oil or water, numbering twenty-two types. रूक्षा वक्रशिखाः कृष्णा मृत्युदाः पञ्चविंशतिः ।भौमा द्वाविंशतिर्वृत्ता विचूलास्तैलतोयभाः ॥(ibid., kārikā 306) Prof. Santosh Kumar Shukla, Professor, Centre for Sanskrit and Indic Studies, Jawaharlal Nehru University, New Delhi, said that in the Prakīrṇādhyāya there are six natural phenomena or transformations (vikāras) described:Rāhu, Ketu, Tārā (stars), Dig-dāha (directional heat), Pāṃsu-varṣa (dust storms or showers), and Bhūkampa (earthquakes). राहवः केतवस्तारा दिग्दाहः पांसुवर्षणम् ।भूकम्पश्चेति षड्भावा उक्ता वैकारिकाह्वयाः ॥(ibid., p. 171, kārikā 216) Among these, the dark, unilluminated halves of celestial bodies such as the Earth, Moon, and Mercury are referred to as Svaṛbhānu, the shadowy aspect opposed to light. ये परज्योतिषः पिण्डाः पृथ्वी-चन्द्र-बुधादयः ।तेषां प्रकाशितादर्द्धादर्द्धमन्यत् तमोमयम् ॥(ibid., p. 172, kārikā 232) Dr. Prakash Ranjan Mishra, Assistant Professor, Department of Veda, Paurāhitya, and Karmakāṇḍa, Central Sanskrit University, Eklavya Campus, began the session with a Mangalacharaṇ chanted melodiously. The session was conducted by Dr. Lakshmikant Vimal, Research Officer, Shri Shankar Shikshayatan Vedic Research Institute. The seminar saw enthusiastic participation of professors, research scholars, and Sanskrit enthusiasts from universities and colleges across various states of India. Their contributions and discussions made the symposium a great success.

Read More

राष्ट्रीय संगोष्ठी कादम्बिनी : उल्काधिकार विमर्श (शृंखला-९)

प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान द्वारा दिनांक ३० सितम्बर, मंगलवार २०२५ को सायंकाल५-७ बजे तक अन्तर्जालीय माध्यम से राष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन किया गया। पण्डित मधुसूदन ओझा प्रणीतकादम्बिनी नामक ग्रन्थ के प्रकीर्णाधिकार के विविध विषयों को आधार बना कर यह राष्ट्रीय संगोष्ठी समायोजितकी गई थी। डॉ. अभिषेक गौतम, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, राजीव गाँधीपरिसर ने अपने वक्तव्य में कहा कि चन्द्रबिम्ब में दिखाई देने वाला चिह्न काक होता है। वह काक आकृति मेंकाला होता है, देखने में वह भयङ्कर होता है, वह त्रिकोण वाला होता है। गोलाई के बीच में काले रंग काकीलक मण्डल होता है। काकः कालाकृतिर्घोरस्त्रिकोणो वापि लक्ष्यते ।मण्डलं कीलकं मध्ये मण्डलस्यासितो ग्रहः।। कादम्बिनी, पृ. १८०, का. ३१७ विश्वरूप वाला केतु की एक सौ बीस संख्या होती है । ये लाल रंग का, चमकने वाला, बिना चोटी वाला, ज्वालावाला तथा आकाश से अग्नि को उगलता हुआ और अग्नि की आभा वाला दिखाई देता है। विश्वरूपाः शतं विंशं शोणा दीप्ता विचूलिनः ।उद्गिरन्ति इवाग्निं खादग्निभा ज्वालामालिनः ।। तत्रैव, का. ३१८ श्रीगोविन्द नारायण दीक्षित, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,वेदव्यास परिसर ने कहा कि कादम्बिनी ग्रन्थ के संपात का विचार विस्तार से किया गया है। चन्द्रमा का मार्गऊँचा नीचा है, इनका आकार भिन्न भिन्न रूपों में बनता रहता है, ज्योतिष विद्या में प्रवीण लोग चन्द्र के साथपाँच पातकों को स्वयं जान जाते हैं। उच्चावचश्चन्द्रमार्गो नित्यमेति विशेषताम् ।तस्मात् तत्र गताः पाताः पञ्चलक्ष्याः स्वयं बुधैः॥ तत्रैव पृष्ठांकः १७८, का. २९५ कादम्बिनी ग्रन्थ में केतु के परिभाषा के क्रम में आकाश में विखरे हुए तेज वाले स्वप्रकाशमय पिण्ड दिखाई दियाकरता है। इस पिण्ड को ही केतु कहते हैं। विकीर्णतेजसः केचित् स्वप्रकाशमया दिवि ।दृश्यन्ते जातुचित् पिण्डापिण्डास्ते केतवो मताः ॥ तत्रैव, का. २९६ डॉ. नवीन पाण्डेय, सहायक आचार्य, वास्तुशास्त्र-विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृतविश्वविद्यालय, ने अपने वक्तव्य में कहा कि उपमा के द्वारा केतु का स्वरूप का वर्णन किया गया है। आकाश मेंयदि गुलहल, अग्नि, लाख जैसी कान्ति वाले, लाल, चमकदार, विचूली (बिना चोटी के) आकाश से अग्नि उगलतेहुए आग्नेय केतु पच्चीस प्रकार के होते हैं। बन्धु-जीवाग्निलाक्षाभाः शोणा दीप्ता विचूलिनः।उद्गिरन्ति इवाग्निं खादाग्नेयाः पञ्चविंशतिः ॥ तत्रैव, पृ. १७९, का. ३०५ रूखे, चोटी वाले, काले रंग के, मृत्यु देने वाले केतु पच्चीस प्रकार के होते हैं। पार्थिव केतु गोल, बिना चोटी वालाऔर तैलजल के समान कान्ति वाले बाईस प्रकार के होते हैं। रूक्षा वक्रशिखाः कृष्णा मृत्युदाः पञ्चविंशतिः ।भौमा द्वाविंशतिर्वृत्ता विचूलास्तैलतोयभाः ॥ तत्रैव, का. ३०६ प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान, जवाहरलाल नेहरूविश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने कहा कि इस प्रकीर्णाध्याय में छः विकार हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं- राहु,केतु, तारा, दिग्दाह, पांसु, वर्षा और भूकंप ये छः वैकारिक भाव प्रकीर्णाध्याय में है। राहवः केतवस्तारा दिग्दाहः पांसुवर्षणम्।भूकम्पश्चेति षड् भावा उक्ता वैकारिकाह्वयाः॥ तत्रैव पृ. १७१, कारिका २१६ इन भावों में पृथ्वी, चन्द्रमा, बुध आदि परज्योति पिण्डों के प्रकाशरहित तमोमय आधे भाग को स्वर्भानु कहते हैं। ये परज्योतिषः पिण्डाः पृथ्वी-चन्द्र-बुधादयः।तेषां प्रकाशितादर्द्धादर्द्धमन्यत् तमोमयम् ।। तत्रैव पृ. १७२, कारिका २३२ डॉ. प्रकाश रञ्जन मिश्र, सहायक आचार्य, वेद-पौरोहित्य-कर्मकाण्ड-विद्याशाखा विभाग, केन्द्रीय संस्कृतविश्वविद्यालय, एकलव्य परिसर ने सस्वर वैदिक मङ्गलाचरण का पाठ किया। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीशंकरशिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कान्त विमल ने किया। इस कार्यक्रम में अनेकप्रान्तों के विश्वविद्याल और महाविद्याल के आचार्य, शोधछात्र, संस्कृत विद्या मे रुचि रखने वाले विद्वानों नेउत्साह पूर्वक भाग ग्रहण कर गोष्ठी को सफल बनाया।

Read More

Pandit Motilal Shastri Memorial Lecture 2025

Journeying Overseas: A Clash Between Tradition and Modernity Prof. Radhavallabh Tripathi Report In the twentieth century, Pandit Motilal Shastri, a great thinker of Vedic science, became renowned in the world of Sanskrit. By writing over a hundred works in the national language (Hindi), he presented scholars with a new and original perspective. His style of interpretation is entirely novel, and his analysis of technical terms used in Vedic science holds particular importance. Pandit Motilal Shastri himself has provided clear explanations of these expressions. On Sunday, 28 September 2025, the Annual Motilal Shastri Memorial Lecture was held at the Vāchaspati Auditorium of Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University, New Delhi. Shri Shankar Shikshayatan celebrates this event annually as a festival of remembrance. During this lecture, the book “Dashavādarahasya: Vaidika Sṛiṣhṭivāda” was released by the invited guests. The book, written in Hindi, was published in 2025 by Vidyanidhi Prakashan, Delhi. It contains a Hindi translation, and detailed commentary on the kārikās of the Dashavādarahasya, along with articles by scholars discussing the doctrine of the “Ten Theories.” In this lecture, Prof. Radhavallabh Tripathi, former Vice-Chancellor of the Central Sanskrit University, New Delhi, delivered an insightful address on the topic Journeying Overseas: A Clash Between Tradition and Modernity. This theme relates to Pandit Madhusudan Ojha’s treatise titled “Pratyantaprasthāna-Mīmāṃsā.” In 1902, Pandit Ojha had accompanied Maharaja Madhav Singh of Rajasthan to England for the coronation ceremony of the British Emperor. At that time, sea voyage (samudra-yātrā) was considered forbidden by the scholarly and priestly community. Upon his return to India, Ojha composed this treatise to examine the relevance and rationale of that prohibition. The Pratyantaprasthāna-Mīmāṃsā consists of three chapters: Prof. Tripathi noted that references to sea voyage occur frequently in the Rigveda, the Smṛitis, in the story of Matsya Avatāra, and throughout Sanskrit literature.He explained that, according to tradition, a person who traveled abroad by sea incurred three kinds of grave sins (mahāpātakas):(1) by undertaking the sea voyage itself,(2) by entering foreign lands, and(3) by associating with non-Vedic peoples (mlecchas). He added that this framework still holds symbolic relevance today—since even now, people do not freely associate, dine, or mingle with everyone. Social distinctions and inequalities in conduct remain visible in society. A quotation from Pratyantaprasthāna-Mīmāṃsā (p. 3) illustrates this point: “For one belonging to the three higher varṇas who has crossed the ocean and reached a frontier land, three kinds of grave transgressions arise: (1) from the very act of sea voyage, (2) from entering border regions, and (3) from contact with the fallen.” At the beginning of the programme, Prof. Santosh Kumar Shukla, Jawaharlal Nehru University, welcomed the assembled guests. He remarked that the observance of social and moral codes varies by region: what is prescribed in one land may not hold in another. For example, marriages between a maternal uncle’s daughter and a nephew are common and accepted in southern India, but prohibited in northern India. Similarly, the rules regarding sea voyage are not uniform everywhere—for the people of northern India, it was traditionally considered completely forbidden. Citing Vidhāna-Pārijāta and other authorities (Pratyantaprasthāna-Mīmāṃsā p. 45), he explained: “Where a custom has been sung or sanctified, it should be practiced only there, not elsewhere. Thus, a maternal-uncle’s-daughter marriage may be valid where recognised, but not in other regions.”“Therefore,” he added, “like such regional customs, the prohibition of sea voyage applied differently across India.” Shri Rajeshwar Shukla, Principal Judge of the Family Court, Gorakhpur, addressed the gathering as the Chief Guest. He said, “It is necessary for us to understand the ancient laws and rules that shaped our society. To study ancient ideas today is itself modernity. The ancient knowledge is our tradition; modernity lies in revisiting and reinterpreting it. The harmony between the two expands our understanding.” Prof. Bhartendu Pandey, Head of the Department of Sanskrit, University of Delhi, presided over the session. He opened the discussion by referring to the Pratyantaprasthāna-Mīmāṃsā and observed that different scholars explained the prohibition of sea voyage in the Kali age in various ways:(a) some accepted it as a general scriptural injunction;(b) some based it on emotional or ritual attachment;(c) some viewed it as dependent on the possibility of moral corruption or social fault;(d) and some saw it as a practical limitation for those lacking means or strength to perform the journey safely. The text itself (p. 22) states: “Not all prohibitions operate everywhere and for all. Some arise from general scriptural rules, some from attachment, others from observed faults or dangers, and still others from inability or limitation. Hence, exceptions are made in specific contexts.” At the beginning of the event, Prof. Sundar Narayan Jha of Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University recited the Vedic Mangalacharan, and Prof. Mahanand Jha offered the classical (laukika) Mangalacharan.The programme was conducted by Dr. Mani Shankar Dwivedi, Guest Lecturer in Sanskrit at Jamia Millia Islamia University. Dr. Lakshmikant Vimal, Research Officer of Shri Shankar Shikshayatan, delivered the vote of thanks. Scholars, teachers, research students, and Sanskrit enthusiasts from Delhi University, Jawaharlal Nehru University, Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University, and Jamia Millia Islamia participated enthusiastically, contributing to the success of the event.

Read More

पण्डित मोतीलाल शास्त्री स्मारक व्याख्यान-2025

‘परम्परा और आधुनिकता का द्वन्द्व : समुद्रयात्रा’ प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी प्रतिवेदन बीसवीं शताब्दी के वैदिकविज्ञान के महान् शास्त्रचिन्तक पण्डित मोतीलाल शास्त्री संस्कृत जगत् में सुविख्यातहैं। उन्होंने राष्ट्रभाषा में एक सौ से अधिक ग्रन्थों को लिख कर एक अभिनव दृष्टि विद्वानों के सामने रखा है।उनकी व्याख्या शैली सर्वथा नयी है। वैदिकविज्ञान में पारिभाषिक शब्दों का विश्लेषण महत्त्वपूर्ण है। इसकीव्याख्या पण्डित मोतीलाल शास्त्री जी ने की है। इस वर्ष २८ सितम्बर २०२५, रविवार को श्रीलाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वाचस्पति सभागार में यह स्मारक व्याख्यान सुसंपन्न हुआ है। श्रीशंकर शिक्षायतन इस कार्यक्रम को वार्षिक उत्सव के रूप में मनाता है। इस व्याख्यान में‘दशवादरहस्य : वैदिकसृष्टिवाद’ इस ग्रन्थ का विमोचन समागत अतिथियों के द्वारा किया गया। यह ग्रन्थ हिन्दीभाषा में लिखा गया है। यह ग्रन्थ २०२५ में विद्यानिधि प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित हुआ है । दशवादरहस्यग्रन्थ का अन्वय, हिन्दीभाषा में अनुवाद एवं कारिका के ऊपर व्याख्या की गयी है एवं दशवाद सिद्धान्त सेसंबन्धित विद्वानों के आलेख समाहित हैं। इस व्याख्यान में पूर्वकुलपति प्रो. राधावल्लभ त्रिपाठी, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने‘परम्परा और आधुनिकता का द्वन्द्व : समुद्रयात्रा’ इस विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया है। इसविषय का संबन्ध पण्डित मधुसूदन ओझा के ‘प्रत्यन्तप्रस्थान-मीमांसा’ नामक ग्रन्थ के साथ है। १९०२ ई. मेंपण्डित मधुसूदन ओझा राजस्थान के महाराजा माधव सिंह के साथ इंगलैण्ड देश गये थे, वहाँ के महारानी केराज्याभिषेक महोत्सव का समायोजन हुआ था । उस समय समुद्रयात्रा विद्वत्समाज में निषिद्ध था। पण्डित ओझाजी ने वहाँ से लौटकर अपने देश भारत आकर समुद्रयात्रा के विषय की प्रासंगिकता के लिए इस ग्रन्थ की रचनाकी। प्रत्यन्त-प्रस्थान मीमांसा ग्रन्थ के प्रथम अध्याय का नाम सम्रुद्रयात्रा की कलिवर्ज्यता, द्वितीय अध्यायका नाम समुद्रयात्री के श्राद्धवर्ज्यता और तृतीय अध्याय का नाम ब्राह्मणवर्ज्यता है । इस लघुकाय ग्रन्थ में अनेकस्मृति वचनों को उधृत किया गया है। प्रो. त्रिपाठी जी ने कहा कि समुद्रयात्रा ऋग्वैदिककाल में, स्मृतिकाल में, मत्स्यावतार में एवंसंस्कृतसाहित्य में भी इस का प्रचुर सन्दर्भ प्राप्त होता है। प्रो. त्रिपाठी जी ने कहा कि जो कोई व्यक्ति समुद्रय यान से विदेश जाता था। उस गमन से तीन प्रकारके पातक होते थे। समुद्रयात्रा से उत्पन्न महापातक, विदेशयात्रा से महापातक, अन्यदेश वासियों के साथ संपर्कहोने से महापातक । यह व्यवस्था आधुनिक समय में भी प्रासंगिक है। सभी व्यक्ति सभी के साथ नहीं मिलताहै, सभी के साथ मिलकर खाना नहीं खाता है और न सभी के साथ मिलर बातचित करता है। अभी भी समाज मेंव्याहारिक असमानता दिखाई देती है । समुद्रयाने प्रत्यन्तदेशं गतवतैस्त्रैवर्णिकस्यावश्यं त्रेधा महापातक-सम्बन्धः संभाव्यते-समुद्रयात्रानिबन्धनः, प्रत्यन्त-देश-गमन-निबन्धनः, पतित-संसर्ग-निबन्धनश्च।प्रत्यन्तप्रस्थानमीमांसा पृ. ३ कार्यक्रम के प्रारम्भ में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं प्राच्य विद्याध्ययन संस्थान केआचार्य प्रो. सन्तोष कुमार शुक्लः महोदय ने समागत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस देशमें जो विहित है उस का पालन उसी देश में होता है। दूसरे देश में उस नियम का पालन नहीं होता है। जिसप्रकार दाक्षिण भारत में माम की बेटी से विवाह होता है, उत्तर भारत में यह नियम नहीं चलता है। वहाँ उसकानिषेध है। उसी प्रकार समुद्रयात्रा विषय में भी सभी नियम सभी स्थानों के लिए मान्य नहीं है। उत्तर भारत केलोगों के लिए समुद्रयात्रा सर्वथा निषिद्ध है । विधान-पारिजाते तु पञ्चधा विप्रतिपत्तिः इति आदिबौधायन-वचन-सिद्धं दाक्षिणात्यानां प्रकृत्यतादृश-विवाहस्य कलियुगेऽप्यादरनीयत्वं महत्याऽभटया प्रपञ्चितम्। तथाहि-इदञ्च यस्मिन् देशे अवगीतं तत्रैव कार्यं नान्यत्र तथाप्ययं मातुल-कन्याविवाहो यद्देशेऽविगीतःतद्देशीयैः एव कार्यः। तदुक्तं नृसिंहचर्यायां बौधायनेन-दक्षिण-देशे अनुपनीतेन भार्यया च सह भोजनम् । प्रत्यन्तप्रस्थानमीमांसा पृ. ४५ गोरखपुर पारिवारिक न्यायलय के प्रधान न्यायाधीशः श्रीमान् राजेश्वर शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप मेंअपना उद्गार प्रकट किया। उन्होंने कहाँ कि हमलोगों के लिए जो प्राचीन नियम है उस नियम का ज्ञान आवश्यकहै। प्राचीन विषय इस समय हमलोग जान रहे हैं, यही आधुनिकता है। प्राचीन ज्ञान ही परम्परा है। इन दोनोंपरम्परा और आधुनिकता के मेल से हमलोगों का ज्ञान बढ़ेगा । प्रो. भारतेन्दु पाण्डेय महोदयः आचार्य एवं अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय ने कार्यक्रमकी आध्यक्षता की । उन्होंने कहाँ कि समुद्रायात्रा प्रतिपादक प्रत्यन्तप्रस्थान मीमांसा पुस्तक से विषय काउद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि कोई विद्वान् विषयविशेष के अनुरोध से समुद्रयात्रा की कलिवर्ज्यता कीव्यवस्था को उद्घाटित करते हैं। किसी किसी आचार्य ने कलियुग में समुद्रयात्रा की निषिद्धता को सिद्ध करते हैं।(क) कहीं पर सामान्य शास्त्रं को मान कर समुद्रयात्रा का निषेध किया गया है। (ख) कहीं पर रागवशसमुद्रयात्रा का प्रतिषेध किया गया है । (ग) कहीं दोषप्रसङ्ग के आधार पर निषेध हुआ है। (घ) कहीं परसामान्यजन के संपत्तिहीन होने से सामुद्रयात्रा का निषेध किया गया है। अथ अभियुक्तास्तु यावत् कलिवर्ज्य-साधारण्येन विषय-विशेष-व्यवस्थानमभ्यनुजानाना इत्थम्आचक्षते। एतस्मिन् कलिवर्ज्य-प्रकरणे नैकरूपेण सर्वे सर्वत्र निषेधाः प्रवर्तन्ते। क्वचित् तुसामान्यशास्त्रविहिता एवार्था विशेषे निवर्त्यन्तो क्वचिच्च रागप्राप्ताः। क्वचित् पुनर्दृष्ट-दोष-प्रसञ्जकाः।अथैवं क्वचित् शक्तिवैकल्यादिना सामान्यमनुष्यैः कर्तुम् अशक्या एव अर्थानुग्रहेण अभ्यनुज्ञारूपेणनिवर्त्यन्ते। प्रत्यन्तप्रस्थानमीमांसा पृ. २२ व्याख्यान के प्रारम्भ में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्य प्रो. सुन्दर नारायण झाने वैदिक मङ्गलाचरण को एवं प्रो. महानन्द झा ने लौकिक मङ्गलाचरण को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम कासञ्चालन जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अतिथि अध्यापक डॉ. मणि शंकरद्विवेदी ने किया । श्रीशंकर शिक्षायतन के शोध अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकन्त विमल समागात विद्वानों का धन्यवादज्ञापन किया।इस व्याख्यान में दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल, श्री लाल बहादुर शास्त्रीराष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालयके अनेक विद्वानों ने, शिक्षकों ने,शोधच्छात्रों ने तथा संस्कृत में अनुराग रखने वाले लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग ग्रहण कर के कार्यक्रम को सफलबनाने में अपना अप्रतिम योगदान किया।

Read More

राष्ट्रीय संगोष्ठी कादंबिनी– श्रृंखला IX

30 सितम्बर, 2025 श्री शंकर शिक्षायतन, पंडित मधुसूदन ओझा के मौसम विज्ञान पर असाधारण ग्रंथ पर चर्चा की अपनी वार्षिक श्रृंखला के भाग के रूप में 30 सितंबर, 2025 को कादम्बिनी पर नौवीं संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। अध्यक्ष: प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, संयोजक, श्री शंकर शिक्षायतन। वक्ता: डॉ. नीलांबर दाश, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, सदाशिव परिसर, पुरी, उड़ीसा।श्रीगोविंद नारायण दीक्षित, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर, हिमाचल प्रदेश।डॉ. अभिषेक गौतम, राजीव गांधी परिसर, श्रृंगेरी, कर्नाटक।डॉ. नवीन पाण्डेय श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली।

Read More

National Seminar on Kadambini Part IX

September 30,2025 Shri Shankar Shikshayatan is organising the ninth seminar on Kadambini on September 30,2025 as part of its annual series of discussions on Pandit Madhusudan Ojha’s extraordinary treatise on weather science. Chair: Professor Santosh Kumar Shukla, Jawaharlal Nehru University, Convener, Shri Shankar Shikshayatan. Speakers: Dr. Nilambar Dash, Central Sanskrit University, Sadashiv Campus, Puri, Odisha.Shri Govind Narayan Dixit, Central Sanskrit University, Vedavyas Campus, Himachal Pradesh.Dr. Abhishek Gautam, Central Sanskrit University, Rajiv Gandhi Campus, Sringeri, Karnataka.Dr. Naveen Pandey, Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University, Delhi.

Read More

National Seminar on Kadambini-Ulkadhikara Part VIII

Shri Shankar Shikshayatan Vedic Research Institute organised a National Seminar on 30 August 2025 (Saturday), 5–7 PM, through an online platform. The seminar was based on themes from the Ulka Adhikara section of Kadambini, authored by Pandit Madhusudan Ojha. The programme began with a vedic invocation by Dr. Satyavrat Pandey (Maharshi Panini Sanskrit and Vedic University, Ujjain) and was moderated by Dr. Lakshmikant Vimal, Research Officer, Shri Shankar Shikshayatan. The seminar witnessed enthusiastic participation from professors, researchers, and Sanskrit scholars across various states, making the event a success.

Read More

राष्ट्रीय संगोष्ठी-कादम्बिनी : उल्काधिकार विमर्श (शृंखला-८)

प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान द्वारा दिनांक ३० अगस्त, शनिवार २०२५ को सायंकाल ५-७ बजे तक अन्तर्जालीय माध्यम से राष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन किया गया। पण्डित मधुसूदन ओझा प्रणीत कादम्बिनी नामक ग्रन्थ के उल्काधिकार के विविध विषयों को आधार बना कर यह राष्ट्रीय संगोष्ठी समायोजित की गई थी। डॉ. अनिल कुमार, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर, ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरा विषय सूर्य का संपात है। शनि और सूर्य का संपात हस्त नक्षत्र के आधे व्यतीत होने पर और रेवती नक्षत्र के अन्त होने पर होता है । इसके साथ ही कर्क राशि और मकर राशि के अठारहवें अंश में संपात की स्थिति बनती है। बृहस्पति और सूर्य का संपात आर्द्रा नक्षत्र के तृतीय भाग और रेवती नक्षत्र के आदि भाग में होता है। इसके साथ ही कर्क राशि और मकर राशि के दशम अंश में संपात की स्थिति बनती है। आदित्यार्धं च पूषान्ते संपातः शनि-सूर्ययोः । राशेरष्टादशे त्वंशे तुर्य्यस्य दशमस्य च ॥ आर्द्रातृतीये पूषाद्ये संपातो गुरु-सूर्ययोः। अंशे तु दशमे राशेस्तुर्य्यस्य दशमस्य च ॥ –कादम्बिनी पृ. १७६, कारिका २७१-२७२ डॉ. चन्दन होता, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, एकलव्य परिसर ने कादम्बिनी ग्रन्थ के उल्काधिकरण पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आकाश में ग्रहगण जिस रास्ते से जाते हुए दिखाई देते हैं, वह रास्ता नाग नाम से जाना जाता है। उस रास्ते में जहाँ ग्रह रहता है, वह उस नाग का मुख कहलाता है। आकाश में जितने ग्रह हैं उतने नाग भी हैं। द्युलोक, पृथ्वीलोक और अन्तरिक्षलोक में अनन्त नाग हैं। किन्तु उन नागों में आठ नागों की प्रधानता है। येन येन यथा खेटाः गच्छन्तः प्रतिभान्ति ते ।स पन्था नाग इत्युक्तो यत्र खेटस्तदाननम्॥ खेचरा दिति यावन्तो नागास्तावन्त एव खे । दिवि भुव्यन्तरिक्षे च नागानन्त्येति तेऽष्टधा ॥ तत्रैव पृ. १७४, कारिका २५७-२५८ डॉ. मृत्युञ्जय कुमार तिवारी, सहायक आचार्य, ज्योतिर्विज्ञान विभाग, महर्षि पाणिनि सस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरा विषय चन्द्रमा का संपात है। सूर्य के मार्ग में चन्द्रमार्ग का संपात होना चन्द्रपात कहलाता है। वह दो प्रकार का होता है। इन में दक्षिण वाला राहु और उत्तर वाला केतु कहा जाता है। सूर्यमार्ग में राहु प्रतिदिन पश्चिम दिशा की तरफ जाता रहता है। इसकी नित्य की गति ३ कला और १०. ५० विकला होती है। सूर्यमार्गे चन्द्रमार्ग-संपातः पात उच्यते। स द्वेधा दक्षिणे राहुरुत्तरः केतुरुच्यते॥ रविमार्गेन्वहं राहुः पश्चिमामनुगच्छति । तिस्रः कलाः सार्धदश विकला गतिराह्निकी ॥ तत्रैव पृ. १७६, कारिका २७८-२७९ डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक आचार्य, वास्तुशास्त्र विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, ने अपने वक्तव्य में कहा कि सूर्य और चन्द्र के ग्रहण के विषय में शुभाशुभफल का विचार किया जा चुका है। अब तारा ग्रहों के ग्रहण का फल कहा जाता है। पातास्थानादविक्षिप्तश्चन्द्रेणार्केण वैकभः। ताराग्रहो ग्रस्तबिम्बो जायते ग्रहणं हि तत् ॥ तत्रैव पृ. १७५, कारिका २६३ प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने कहा कि आज का विषय अत्यन्त ही प्रायोगिक है। प्रयोग के आधार पर ही इस विषय को समझा जा सकता है। राहु, केतु, तारा, दिग्दाह, पांसु, वर्षा और भूकंप ये छः वैकारिक भाव प्रकीर्णाध्याय में है। राहवः केतवस्तारा दिग्दाहः पांसुवर्षणम्।भूकम्पश्चेति षड् भावा उक्ता वैकारिकाह्वयाः॥ तत्रैव पृ. १७१, कारिका २१६ इन भावों में पृथ्वी, चन्द्रमा, बुध आदि परज्योति पिण्डों के प्रकाशरहित तमोमय आधे भाग को स्वर्भानु कहते हैं। ये परज्योतिषः पिण्डाः पृथ्वी-चन्द्र-बुधादयः। तेषां प्रकाशितादर्द्धादर्द्धमन्यत् तमोमयम् ।। तत्रैव पृ. १७२, कारिका २३२ डॉ. सत्यव्रत पाण्डेय, अतिथि अध्यापक, वेद विभग, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन ने सस्वर वैदिक मङ्गलाचरण का पाठ किया। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कान्त विमल ने किया। इस कार्यक्रम में अनेक प्रान्तों के विश्वविद्याल और महाविद्याल के आचार्य, शोधछात्र, संस्कृत विद्या मे रुचि रखने वाले विद्वानों ने उत्साह पूर्वक भाग ग्रहण कर गोष्ठी को सफल बनाया।

Read More