- 011-688228078
- ssst.2015@gmail.com
- Shri Shankar Shikshayatan, New Delhi-
Category: Seminars
National Seminar on Kadambini: Discourse on Nimittadhyaya–Part IV
Report Shri Shankar Shikshayatan organised the fourth National Seminar on Kadambini on April 30,2025 as part of its annual discourse on Pandit Madhusudan Ojha’s noteworthy work on weather science, Kadambini. The discussion was based on the Nimittādhyāya of the text Kādambinī, composed by Pandit Madhusudan Ojha. This chapter discusses subjects like cloud formation (garbha-rūpa), wind (vāta), generation (utpādaka), sustenance (sthāpaka), cloud (megha), lightning (vidyut), thunder (garjita), and rain (vṛṣṭi). The specified portion of the text contains 106 verses (kārikās), and this symposium focused on the topics described therein. Prof. Phanindra Kumar Chaudhary, Professor, Department of Astrology, Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University, New Delhi, delivered the keynote lecture. He stated that thunder is the fourth form of the cloud’s womb. The sound heard in the sky during the rainy season has three sources: clouds, lightning, and wind. The author of the text mentions four terms for this: garjita (roaring), stanita (rumbling), meghanirghoṣa (cloud-sound), and rasita (resonance). मेघाद् वज्राच्च वाताच्च शब्दस्त्रेधाऽन्तरिक्षजः।गर्जितं स्तनितं मेघनिर्घोषो रसितं च तत्॥ कादम्बिनी पृ. १३९, का.९३meghād vajrāc ca vātāc ca śabdas tredhā’ntarikṣajaḥ |garjitaṃ stanitaṃ meghanirghoṣo rasitaṃ ca tat || (Kādambinī, p. 139, kā. 93) In Sanskrit, the words vṛṣṭi and varṣa refer to rain. For the absence of rain, the terms avagraha and vagraha are used. For other forms of rain, words like karakā (hail) and himapāta (snowfall) are employed. वृष्टिर्वर्षं तद्विघातेऽवग्रहवग्रहौ समौ ।करका हिमपाताश्च वृष्टेरेवापरा विधा ॥ वही, पृ. १४०, का.१०६vṛṣṭir varṣaṃ tad-vighāte’vagraha-vagrahau samau |karakā himapātāś ca vṛṣṭer evāparā vidhā || (ibid., p. 140, kā. 106) Dr. Balkaram Saraswat, Assistant Professor, Department of Astrology, National Sanskrit University, Tirupati, emphasized the importance of the Kādambinī text. He elaborated on the lightning-related terms used in the text, identifying 29 different names for lightning—many of which are not found collectively even in Amarakosha (a renowned Sanskrit lexicon). Only 10 of these are listed in Amarakosha. विद्युत् क्षणप्रभा मेघप्रभा वीपाऽचिरप्रभा । ह्रादिन्यैरावती चम्पा शम्पा सौदामिनी तडित् ॥ आकालिकी शतावर्ता जलदा जलपालिका । क्षणांशु क्षणिका राधा चटुला चिलमीलिका ॥ सर्जूरचिररोचिश्च चपला चञ्चला चला । शतह्रदाऽशनिर्नीलाञ्जना च तडिदस्थिरा॥ वही, पृ. १३७, का.७२-७४ vidyut kṣhaṇaprabha meghaprabha vīpā’ciraprabha |hrādinī airāvatī campā śampā saudāminī taḍit ||ākālikī śatāvartā jaladā jalapālikā |kṣaṇāṃśu kṣaṇikā rādhā caṭulā cilamīlikā ||sarjūracirarociś ca capalā cañcalā calā |śatahradā’śanir nīlāñjanā ca taḍid asthirā || (ibid., p. 137, kā. 72–74) Dr. Bhupendra Kumar Pandey, Assistant Professor, Department of Astrology, Central Sanskrit University, Bhopal Campus, discussed the types of clouds and rainfall in winter. He identified different types of clouds: Puṣkara, Āvarta, Sanvarta, and Droṇa. हिमवृष्टिं तु कुर्वन्ति शीतकाले हि दिग्गजाः। पुष्करावर्तसंवर्तद्रोणाः स्युर्मेघजातयः ॥पुष्करो दुष्करोदः स्यादावर्तो निर्जलो घनः। बहूदकस्तु संवर्तो द्रोणः सस्यप्रपूरकः॥ वही, पृ. १३५, का.४२-४३ himavṛṣṭiṃ tu kurvanti śītakāle hi diggajāḥ |puṣkarāvartasaṃvartadroṇāḥ syur meghajātayaḥ ||puṣkaro duṣkarodaḥ syād āvarto nirjalo ghanaḥ |bahūdakas tu sanvarto droṇaḥ sasyaprapūrakḥ || (ibid., p. 135, kā. 42–43) Dr. Varun Kumar Jha, Assistant Professor, Department of Astrology, Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University, elaborated on how clouds conceive to produce rain. He explained the five forms of cloud pregnancy: wind, cloud, lightning, thunder, and rain. These also go by the names mahāvāta (great wind) and jhañjāvāta (whirlwind), among others. गर्भरूपाणि वाताभ्रविद्युत्स्तनित-वृष्टयः।एषां भेदा महावाताझञ्झावातादयः पृथक्॥ वही, पृ. १३१, का.४garbharūpāṇi vātābhra-vidyut-stanita-vṛṣṭayaḥ |eṣāṃ bhedā mahāvātā-jhañjāvātādayaḥ pṛthak || (ibid., p. 131, kā. 4) Prof. Santosh Kumar Shukla, Professor, School of Sanskrit and Indic Studies, Jawaharlal Nehru University, New Delhi, presided over the event. He mentioned that in the previous chapters of the text, rules were laid out for determining cloud conception based on lunar months. Along with Akṣayatṛtīyā, topics like sign analysis through animals (śakuna), sounds (amitra), crows (kāka), discs (bimba), grains (dhānya), clods (loṣṭa), constellations (nakṣatra), cloud pregnancy (garbha), wind (vāyu), and extreme winds (atyugravāta) were discussed. The current Nimittādhyāya chapter focuses on various forms and behaviors of wind. Dr. Sudhakar Kumar Pandey, Assistant Professor, Veda Department, Central Sanskrit University, Jaipur Campus, began the program with a melodious Vedic invocation. Dr. Lakshmi Kant Vimal, Research Officer, Shri Shankar Shikshayatan Vedic Research Institute, conducted the event. Scholars, researchers, and Sanskrit enthusiasts from universities and colleges across various states participated enthusiastically, contributing to the success of the symposium.
राष्ट्रीय संगोष्ठी कादम्बिनी : निमित्ताध्याय विमर्श (शृंखला-०४)
प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायत वैदिक शोध संस्थान के द्वारा ३० अप्रैल, बुधवार को सायंकाल ५- ७ बजे तक अन्तर्जालीय माध्यम से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी समायोजित की गयी। पण्डित मधुसूदन ओझा जी द्वारा प्रणीत कादम्बिनी नामक ग्रन्थ के निमित्ताध्याय में गर्भरूप, वात, उत्पादक, स्थापक, मेघ, विद्युत्, गर्जित और वृष्टि विषय पर विचार किया गया है। निर्धारित ग्रन्थांश में १०६ कारिकाएँ समाहित हैं। उन्हीं कारिकाओं में निबद्ध विषयों को आधार बना कर यह राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई । प्रो. फणीन्द्र कुमार चौधरी, आचार्य, ज्योतिष विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मेघ के गर्भ का गर्जित यह चौथा रूप है। वर्षाकाल में आकाश में जो शब्द होता है। उसके तीन कारण हैं- मेघ से, वज्र से और वायु से शब्द होता है। इसके लिए ग्रन्थकार ने चार नामों का उल्लेख किया है। गर्जित, स्तनित, मेघनिर्घोष और रसित। मेघाद् वज्राच्च वाताच्च शब्दस्त्रेधाऽन्तरिक्षजः। गर्जितं स्तनितं मेघनिर्घोषो रसितं च तत्॥ कादम्बिनी पृ. १३९, का.९३ वर्षा के लिए संस्कृत में वृष्टि और वर्ष शब्द है, बर्षा न होने के लिए अवग्रह और वग्रह शब्द है। वर्षा के दूसरे रूप के लिए करका और हिमपात शब्द प्रयुक्त होता है। वृष्टिर्वर्षं तद्विघातेऽवग्रहवग्रहौ समौ । करका हिमपाताश्च वृष्टेरेवापरा विधा ॥ वही, पृ. १४०, का.१०६ डॉ. बालकराम सारस्वत, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में कहा कि कादम्बिनी ग्रन्थ अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेघ के विद्युत् स्वरूप पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विद्युत् के नामों का संग्रह किया है। ये २९ नाम हैं- विद्युत्, क्षणप्रभा, मेघप्रभा, वीपा, अचिरप्रभा, ह्रादिनी, ऐरावती, चम्पा, शम्पा, सौदामिनी, तडित्, आकालिकी, शतावर्ता, जलदा, जलपालिका, क्षणांशु, क्षणिका, राधा, चटुला चिलमीलिका, सर्जू, अचिररोचि, चपला, चञ्चला, चला, शतह्रदा, असनि, नीलाञ्जना और अस्थिरा । विद्युत् के इतने नाम एक साथ अमोरकोश में नहीं मिलता है। इन्हीं नामों में १० नाम अमरकोश में पठित है। विद्युत् क्षणप्रभा मेघप्रभा वीपाऽचिरप्रभा । ह्रादिन्यैरावती चम्पा शम्पा सौदामिनी तडित् ॥ आकालिकी शतावर्ता जलदा जलपालिका । क्षणांशु क्षणिका राधा चटुला चिलमीलिका ॥ सर्जूरचिररोचिश्च चपला चञ्चला चला । शतह्रदाऽशनिर्नीलाञ्जना च तडिदस्थिरा॥ वही, पृ. १३७, का.७२-७४ डॉ. भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर, ने वक्ता के शीतकाल में दिग्गज जाति के मेघ एवं हिम की वर्षा होती है। मेघ के दूसरे रूप हैं- पुष्कर, आवर्त, संवर्त, और द्रोण । जो मेघ कष्टपूर्वक वृष्टि करता है वह पुष्कर नामक मेघ है। जो मेघ वृष्टि करता ही नहीं है वह आवर्त नामक मेघ है। जो मेघ अधिक वृष्टि करता है वह संवर्त नामक मेघ है। जो मेघ फसल के उपयोगी वृष्टि करता है वह द्रोण नामक मेघ है। हिमवृष्टिं तु कुर्वन्ति शीतकाले हि दिग्गजाः। पुष्करावर्तसंवर्तद्रोणाः स्युर्मेघजातयः ॥ पुष्करो दुष्करोदः स्यादावर्तो निर्जलो घनः। बहूदकस्तु संवर्तो द्रोणः सस्यप्रपूरकः॥ वही, पृ. १३५, का.४२-४३ डॉ. वरुण कुमार झा, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा ने वक्ता के रूप में विषय को उद्घाटित करते हुए कहा कि मेघ वृष्टि के लिए गर्भ धारण करता है। मेघ का यह गर्भ धारण पाँच रूपों में होता है। ये हैं- हवा, मेघ, बिजली, गर्जना और वृष्टि। इन्हीं के महावात और झञ्झावात आदि नाम हैं। गर्भरूपाणि वाताभ्रविद्युत्स्तनित-वृष्टयः। एषां भेदा महावाताझञ्झावातादयः पृथक्॥ वही, पृ. १३१, का.४ प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज का जो निमित्ताध्याय विषय है, इससे पूर्व के अध्याय में मासों के आधार पर मेघ के गर्भनिर्धारण के नियम का प्रतिपादन हुआ था। अक्षयतृतीया के क्रम में शकुनपरीक्षा, अमत्रपरीक्षा, काकपरीक्षा, बिम्बपरीक्षा, धान्यपरीक्षा, लोष्टपरीक्षा, नक्षत्रपरीक्षा, गर्भपरीक्षा, वायुपरीक्षा और अत्युग्रवातपरीक्षा की चर्चा की गई थी। वायुपरीक्षा के अन्तर्गत ही आज का निमित्ताध्याय विषय है। इस में वायु के विभिन्न स्थिति को रेखांकित किया गया है। डॉ. सुधाकर कुमार पाण्डेय, सहायक आचार्य, वेदविभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर ने सस्वर वैदिक मङ्गलाचरण किया। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कान्त विमल ने किया । इस कार्यक्रम में अनेक प्रान्तों के विश्वविद्याल और महाविद्याल के आचार्य, शोधछात्र, संस्कृत विद्या मे रुचि रखने वाले विद्वानों ने उत्साह पूर्वक भाग ग्रहण कर संगोष्ठी को सफल बनाया।
National Seminar on Kadambini Part III
The third discussion as part of Shri Shankar Shikshayatan’s annual seminar on Kadambini took place on March 31, 2025. The focus of the seminar was on the chapter titled Masikadhyaya which explained the phenomenon of rainfall from April 21 (Vaishaka) to October 22 (Ashvin). There are 431 verses in the chapter. Prof. Parmanand Bharadwaj of Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanksrit University chaired the meeting. He pointed out that Pandit Madhusudan Ojha in his book Kadambini has explained the scientific basis of predicting the rainfall with the formation of clouds in the month of Vaishaka. Akshaya Tritiya is treated as the principle of calculation. The date falls on the third lunar day of the bright half (Shukla Paksha) of the Hindu month of Vaisakha. अक्षयायां तृतीयायां पूरयेद् भाण्डमम्बुना ।रविं विलोकयेन्मध्ये तत्स्वरूपं विमर्शयेत्॥रक्ते सूर्ये विग्रहः स्यान्नीले पीते महारुजः।श्वेते सुभिक्षं विज्ञेयं धूसरो दुःखमूषकाः॥ –कादम्बिनी, पृ.५५, कारिका २२८-२२९ On the day of akshaya Tritiya, the sun’s reflection can be seen in a container with water. The reflection can assist in making the prediction. If the reflection is red in colour, then the outcome is expected to be a war and if the reflection is yellow or blue, it could mean diseases. If the reflection is white in colour, then the possibility of good rainfall is higher. Prof. Vishnu Kumar Nirmal of Central Sanskrit University, Jaipur, highlighted the importance of Kadambini and explained how several concepts of weather predictions have been explained by Pandit Madhusudan Ojha. चतस्रस्तिथयो वायुधारणा अष्टमीमुखाः।ज्यैष्ठशुक्ले मृदु-स्निग्ध-स्थगिताभ्रोऽनिलः शुभः॥स विद्युतः सपृषतः सपांशूत्करमारुताः।सार्कचन्द्रपरिच्छन्ना धारणाः शुभधारणाः॥ -कादम्बिनी, पृ.६५, कारिका २८३-२८४ From the Ashtami (eighth day) of Jaishta (May 20 to June 22) to Ekadashi (the eleventh lunar day of the waxing (Shukla Paksha) and waning (Krishna Paksha) lunar cycles in a Vedic calendar month), changes in wind pattern can be witnessed. Three patterns can be detected–mrudu, snigdha and sthagit. On these dates, lightning, water drops, dusty winds and clouds enveloping the moon, all these signs point to good tidings for cloud formation Dr Rupesh Kumar Mishra of Maharishi Panini Sanskrit and Vedic University, Ujjain, spoke about the month of Ashada (June 22-July 21). Three factors are taken in consideration–svatiyoga, ashadi pariksha and rohiniyoga. Ojhaji has laid special emphasis on ashadi pariksha. गर्भाः पुष्टिकराः सर्वे सुयोगा विलयं गताः।आषाढ्यां तु विनष्टायां सर्वमेवाशुभं भवेत्॥गर्भनाशकराः सर्वे कुयोगा विलयं गताः।यद्याषाठी शुभा जाता तदा सर्वं शुभं भवेत् ॥ -कादम्बिनी, पृ.८५, कारिका ४१७-४१८ Clouds are born on the new moon day of ashada shukla and if this does not take place, it is considered a bad omen for the monsoon. Dr Brahmanand Mishra of Central Sanskrit University, Raghunath Kirti, Deoprayag, highlighted the criticality of the month of Shravan (July 23 to August 22) on rain. Ojhaji has written that in the month of Shravan, the position of the Sun creates the right equations for a good rainfall. श्रावणे शुक्लपक्षे तु सिंहसंक्रान्तिसम्भवः।समुद्रे पूर्णवृष्टिः स्यादन्यदेशे तु कुत्रचित् ॥कर्कसंक्रमणे वृष्टिरवृष्टिः सिंहसंक्रमे।कर्णपूरे वहेत् कन्या तुले निर्वातवृष्टयः॥ –कादम्बिनी, पृ.१०८, कारिका ५२१-५२२ During the month of Shravan’s bright lunar fortnight, if the Sun travels over the constellation of Leo, it indicates good rainfall over the ocean and nearby landmass. In other regions, rain would be scattered. Prof; Santosh Kumar Shukla of Jawaharlal Nehru University, explained the importance of the month of Bhadra (August 23 to September 22) for monsoon. Ojhaji has indicated that: प्रतिपत् सप्तमी भाद्रे द्वादशी च त्रयोदशी।पूर्णिमा चासु वारुण्यां श्रितैर्मेघैः प्रवर्षणम् ॥भाद्र-शुक्ल-द्वितीयायां यदि चन्द्रो न दृश्यते।तदा तेन भवेद् वर्षे सस्यसंपत्तिरुत्तमा ॥ –कादम्बिनी, पृ.११४, कारिका ५५२-५५३ During the month of Bhadra, in the Shukla phase of the moon, seventh, 12th, 13th and New Moon days, if there are clouds, it could indicate good rainfall. If the moon is not visible on the second day of Shukla phase, it could mean good rainfall. He pointed out Ojhaji has similarly written about the month of Ashwin (September 23 to October 22): नापेक्षते गर्भसिद्धिं चतुर्थी पञ्चमी तिथिः।ग्रहयोगवशादेवाश्विने वर्षति तच्छुभम् ॥चतुर्थ्यामपि पञ्चम्यामाश्विने शीघगर्भता ।पञ्चभिः सप्तभिर्वा स्याद्दिनैरेकार्णवा मही॥-कादम्बिनी, पृ.११८, कारिका ५७९-५८० During the bright phase of moon in the Ashwin month, there is little likelihood of cloud formation and hence rain could happen due to other factors. On the fourth and fifth day of Ashwin month, there could be formation of clouds which could result in a good rainfall within five to seven days. Dr Anayamani Tripathi of Central Sanskrit University, Ranvir campus, recited the mangalacharan. The seminar was organised and managed by Dr Lakshmi Kant Vimal of Shri Shankar Shikshayatan.
राष्ट्रीय संगोष्ठी-कादम्बिनी (शृंखला-०३)
श्रीशंकर शिक्षायत वैदिक शोध संस्थान के द्वारा ३१ मार्च, सोमवार को सायंकाल ५- ७ बजे तक अन्तर्जालीयमाध्यम से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी समायोजित की गयी। पण्डित मधुसूदन ओझा जी द्वारा प्रणीत कादम्बिनी नामकग्रन्थ के मासिकाध्याय के वैशाख मास से प्रारम्भ होकर आश्विन मास तक के छः मासों के आधार पर वृष्टिविषयक विचार किया गया है। निर्धारित ग्रन्थांश में ४३१ कारिकाएँ समाहित हैं। उन्हीं कारिकाओं में निबद्धविषयों को आधार बना कर यह राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई । प्रो. परमान्द भारद्वाज, आचार्य, ज्योतिष विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नईदिल्ली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस कादम्बिनी नामक ग्रन्थ मेंवैशाख मास को मेघनिर्माण की पूर्वकल्पना एवं नियम के लिए अक्षय तृतीय को आधार बनाया गया है। अक्षयतृतीया के आलोक में शकुन परीक्षा, अमत्र परीक्षा, काक परीक्षा, बिम्ब परीक्षा, धान्य परीक्षा, लोष्ठ परीक्षा,नक्षत्र परीक्षा, गर्भ परीक्षा, वायु परीक्षा और उग्रवात परीक्षा समाहित है। बिम्ब परीक्षा के विषय में इस प्रकारका वर्णन है- अक्षयायां तृतीयायां पूरयेद् भाण्डमम्बुना ।रविं विलोकयेन्मध्ये तत्स्वरूपं विमर्शयेत्॥रक्ते सूर्ये विग्रहः स्यान्नीले पीते महारुजः।श्वेते सुभिक्षं विज्ञेयं धूसरो दुःखमूषकाः॥ –कादम्बिनी, पृ.५५, कारिका २२८-२२९ अक्षय तृतीया तिथि को किसी पात्र में जल भर कर उस में सूर्य के प्रतिबिम्ब को देखा जाता है। उस बिम्ब केआधार पर वृष्टि का अनुमान किया जाता है। जल में सूर्य का बिम्ब यदि लाल रंग का हो तो उसका फल युद्ध है।सूर्य का बिम्ब यदि नीला और पीला हो तो उसका फल रोग है। सूर्य का बिम्ब यदि सफेद रंग का हो तो उसकाफल अच्छी वृष्टि होती है। जल में सूर्य का बिम्ब यदि धूसर रंग का हो तो उसका फल चूहे आदि से होने वालादुःख है। प्रो.विष्णु कुमार निर्मल, आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर ने अपनेसारगर्भित वक्तव्य में कहा कि कादम्बिनी ग्रन्थ अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कि इस ग्रन्थ में जेष्ठ माससे संबन्धित अनेक विषयों को समाहित किया गया है। जिससें मासादिरोहिणी, पवनधारणा, प्रवर्षणमिति,मासान्तरोहिणी प्रमुख विषय हैं। पवनधारणा पर ग्रन्थकार पं. ओझाजी ने इस प्रकार वर्णन किया है। चतस्रस्तिथयो वायुधारणा अष्टमीमुखाः।ज्यैष्ठशुक्ले मृदु-स्निग्ध-स्थगिताभ्रोऽनिलः शुभः॥स विद्युतः सपृषतः सपांशूत्करमारुताः।सार्कचन्द्रपरिच्छन्ना धारणाः शुभधारणाः॥ -कादम्बिनी, पृ.६५, कारिका २८३-२८४ ज्येष्ठ शुक्ल की अष्टमी तिथि से एकादशी तिथि तक चार तिथियाँ वायु धारण करती हैं। इनमें मृदु, स्निग्ध औरस्थगित इन तीन प्राकर के वायु का स्वरूप निर्धारित किया गया है। इन तिथियों को बिजलियाँ, जल की बूँदे,धूलि युक्त हवा का चलना चन्द्रमा पर बादल छा जाना ये सब वृष्टि के लिए मेघ धारण का शुभ संकेत है।डॉ. रूपेश कुमार मिश्र, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय,उज्जैन ने वक्ता के रूप में विषय को उद्घाटित करते हुए कहा कि आषाढ मास का विषयवस्तु इस प्रकार हैं-स्वातियोग, आषाढी परीक्षा और रोहिणीयोग । आषाढी परीक्षा के विषय में ग्रन्थकार ने लिखा है- गर्भाः पुष्टिकराः सर्वे सुयोगा विलयं गताः।आषाढ्यां तु विनष्टायां सर्वमेवाशुभं भवेत्॥गर्भनाशकराः सर्वे कुयोगा विलयं गताः।यद्याषाठी शुभा जाता तदा सर्वं शुभं भवेत् ॥ -कादम्बिनी, पृ.८५, कारिका ४१७-४१८ आषाढ शुक्ल पूर्णिमा तिथि के निर्धारित मेघ गर्भ धारण के लक्षण नष्ट हो जाने पर मेघ का गर्भधारण नहीं होपाता है। यदि इस पूर्णिमा तिथि को योग अच्छे हों तो गर्भ धारण के कुयोग भी सुयोग में बदल जाता है।इसीलिए इस आषाढ परीक्षा का अत्यधिक महत्त्व है। डॉ. ब्रह्मानन्द मिश्र, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, रघुनाथ कीर्ति परिसर,देवप्रयाग ने वक्ता के रूप में विषय को उद्घाटित करते हुए कहा कि वृष्टि के लिए श्रावण मास का विशेष महत्त्वहै। श्रावण मास के विषय में ग्रन्थकार ने कहा है कि सूर्य की स्थिति से ही वर्षा का योग बनता है। श्रावणे शुक्लपक्षे तु सिंहसंक्रान्तिसम्भवः।समुद्रे पूर्णवृष्टिः स्यादन्यदेशे तु कुत्रचित् ॥कर्कसंक्रमणे वृष्टिरवृष्टिः सिंहसंक्रमे।कर्णपूरे वहेत् कन्या तुले निर्वातवृष्टयः॥ –कादम्बिनी, पृ.१०८, कारिका ५२१-५२२ श्रावण शुक्लपक्ष में यदि सिंह राशि के ऊपर सूर्य का संक्रमण अर्थात् आगमन हो तो समुद्र में अर्थात् प्रान्त देशोंमें पूर्ण वृष्टि होगी परन्तु दूसरे जगहों पर कहीं कहीं वर्षा होगी। प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान, जवाहर लाल नेहरूविश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने कहा कि वृष्टि के लिए भाद्रपद का विशेषमहत्त्व है। ग्रन्थकार पं. ओझा जी नेभाद्रपद के विषय में लिखते हैं- प्रतिपत् सप्तमी भाद्रे द्वादशी च त्रयोदशी।पूर्णिमा चासु वारुण्यां श्रितैर्मेघैः प्रवर्षणम् ॥भाद्र-शुक्ल-द्वितीयायां यदि चन्द्रो न दृश्यते।तदा तेन भवेद् वर्षे सस्यसंपत्तिरुत्तमा ॥ –कादम्बिनी, पृ.११४, कारिका ५५२-५५३ भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा, सप्तमी, द्वादशी, त्रयोदशी और पूर्णिमा के दिन पश्चिम में मेघ के होने से अच्छी वृष्टिहोती है। भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को चन्द्रमा यदि न दिखे तो वर्ष बहर फसल अच्छी होगी।आश्विन मास के विषय में कहा गया है – नापेक्षते गर्भसिद्धिं चतुर्थी पञ्चमी तिथिः।ग्रहयोगवशादेवाश्विने वर्षति तच्छुभम् ॥चतुर्थ्यामपि पञ्चम्यामाश्विने शीघगर्भता ।पञ्चभिः सप्तभिर्वा स्याद्दिनैरेकार्णवा मही॥-कादम्बिनी, पृ.११८, कारिका ५७९-५८० आश्विनमास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी और पञ्चमी तिथि में मेघ के गर्भ निर्धारण की अपेक्षा नहीं है। तात्कालिकग्रहयोग से इन दोनों में जो वृष्टि होती है वह शुभप्रद होता है। आश्विन शुक्ल चतुर्थी पञ्चमी में शीघ्र ही मेघ कागर्भ निर्धारण हो जाता है और पाँच से सात दिनों में ही पृथ्वी पर अच्छी वृष्टि होने लगती है। डॉ. अनयमणि त्रिपाठी, सहायक आचार्य, वेदविभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, रणवीर परिसर ने सस्वरवैदिक मङ्गलाचरण किया। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान के शोध अधिकारीडॉ. लक्ष्मी कान्त विमल ने किया । इस कार्यक्रम में अनेक प्रान्तों के विश्वविद्याल और महाविद्याल के आचार्य,शोधछात्र, संस्कृत विद्या मे रुचि रखने वाले विद्वानों ने उत्साह पूर्वक भाग ग्रहण कर संगोष्ठी को सफल बनाया।
National Seminar on Kadambini–Part II
Brief Report The second seminar of the annual discussions on Pandit Madhsudan Ojha’s Kadambini was organised on February 28,2025. The seminar focused on the Masikadhyaya of the book, a scientific treatise on monsoon. The first seminar was held in January this year. Prof. Girija Shankar Shastri, Acharya, Department of Astrology, Faculty of Sanskrit Vidya Dharmavijnana, Kashi Hindu University, Varanasi presided over the programme. In his presidential address, he said that in Kadambini, the indications of rainfall during the monsoon season have been discussed from the position of the stars in the month of October-November (kartik month in the Hindu calendar). If there was rain on the second or third day of kartik month, there would be excessive rainfall that year. If there was no rain on either of these two dates, there is a greater possibility of the season experiencing no rain. कार्तिकस्य द्वितीया वा तृतीया वापि वर्षति।भाविवर्षे बहुजलं न चेत्तस्मिन्नवर्षणम्॥ कादम्बिनी पृष्ठ १७, कारिक ५kartikasya dwitiya or tritiya vapi varshatibhavivarshe bahujalam na chettasminnavarshanam.– Kadambini Page 17, karika 5 He said that Pandit Madhusudan Ojha had studied scientific principles given in a wide variety of vedic texts to present the relevant ones in a new manner in Kadambini. He has drawn from texts like Varshaprabodh and Vanmala and presented the summary of principles and conclusions in a simple manner. For instance, writing on the subject of Chaitramas, Ojhaji writes that in the month of Chaitra, when the Sun is present on the Star Revati and for thirteen days, wherever the wind blows, wherever clouds form and lightning flashes, there is a greater possibility of good rainfall during the monsoon. रेवत्या अर्कभोग्येषु त्रयोदशदिनेष्वपि ।यत्राभ्रं पवनो विद्युत् तत्र गर्भः शुभावहः॥ कादम्बिनी पृष्ठ ४३, कारिक १५३revatya arkabhogyeshu trayodashdineshvapiyatrabhram pavano vidyut tatra garbhah shubhavah:॥ Kadambini page 43, Karika 153 Dr. Krishna Kumar Bhargava, Assistant Professor, Department of Astrology and Vastu, Rashtriya Sanskrit University, Tirupati, in his meaningful presentation, highlighted the importance of Kadambini. The description of the womb of a cloud in the context of months and the transformation of that womb of cloud into the rainy season is a scientific theory related to water. तुषारमलिनौ ताम्रौ चन्द्रार्कौ मार्गतस्त्रये ।आषाढशुक्लसप्तम्यारब्धे वृष्टिर्दिनत्रये ॥ कादम्बिनी पृष्ठ २०, कारिक १९tusharmalinou tamrau chandrau margatastrayeashadhashuklasaptamyarbhe vrishtardinatraye.– Kadambini page 20, Karika 19 If the sky is always cloudy in the month of Phalgun (March-April) and it is not raining, then it should be considered as the womb of a cloud. This conception of a cloud creates the opportunity for good rainfall in the rainy season. फाल्गुने नित्यमभ्रं स्यान्न तु पातयते जलम् ।गर्भदोहद-सम्पत्तिं विद्याद् वृष्टिः शुभा भवेत्॥ कादम्बिनी पृष्ठ ३९, कारिक १२५falgune nityambhram syann tu patayate jalamgarbhadohad-sampattam vidyaad vrishtih shubha bhavet. –Kadambini page 39, Karika 125 Dr. Ashwini Pandey, Assistant Professor, Department of Astrology, Central Sanskrit University, Bhopal Campus, highlighted the importance of rain and said that it was an essential element of life. Without water, life is not possible. Water is the reason for food. Pandit Madhusudan Ojha has explained the signs of rain bearing cloud. He has based his statement on the moon during the month of Paush(January-February). This moon lasts from the constellation named Mool to the constellation named Bharani. पौषे मूलाद् भरण्यन्तं चन्द्रचारेण गर्भति।आर्द्रादिभे विशाखान्ते सूर्यचारेण वर्षति॥ कादम्बिनी पृष्ठ २४, कारिक ४१paushe moolad bharanyantam chandracharen garbhatiardradibhe vishakhante suryacharen varshati.– Kadambini page 24, Karika 41 Dr. Ashish Kumar Chaudhary, Assistant Professor, Department of Astrology, Central Sanskrit University, Bhopal Campus, pointed out that Ojhas has give considerable emphasis on the cause of rainfall. It has been discussed in detail that in which month, due to which cause, there will be good rainfall or no rainfall during the rainy season. पौषारब्धोडुसंदोहे मूलाद्ये भरणीपरे।विद्युद्गर्जितवाताभ्रैरार्द्रार्कादिषु वृष्टयः॥ कादम्बिनी पृष्ठ ३२, कारिक ८८pausharabdhodusandohe muladhye bharniparevidyudgarjitvatabhrairardrarkadishu vrashtayaha.–Kadambini page 32, Karika 88 Dr. Prakash Ranjan Mishra, Assistant Professor and Coordinator, Veda-Priesthood-Ritual Branch, Central Sanskrit University, Eklavya campus recited the Vedic invocation. Dr. Lakshmi Kant Vimal, Research Officer of Shri Shankar Shikshayatan Vedic Research Institute, conducted the programme which was attended by professors, research scholars, scholars interested in Sanskrit studies from universities and colleges from many states across the country.
राष्ट्रीय संगोष्ठी -कादम्बिनी : (शृंखला-०२)
प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायत वैदिक शोध संस्थान के द्वारा २८ फरवरी, शुक्रवार को सायंकाल ५- ७ बजे तक अन्तर्जालीयमाध्यम से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी समायोजित की गयी। पण्डित मधुसूदन ओझा जी द्वारा प्रणीत कादम्बिनी नामकग्रन्थ के मासिकाध्याय के कार्तिक मास से प्रारम्भ होकर चैत्र मास तक के छः मासों के आधार पर वृष्टि विषयकविचार किया गया है। निर्धारित ग्रन्थांश में २१५ कारिकाएँ समाहित हैं। उन्हीं कारिकाओं में निबद्ध विषयों कोआधार बना कर यह राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई ।प्रो. गिरिजा शंकर शास्त्री, आचार्य, ज्योतिष विभाग, संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय, काशी हिन्दूविश्वविद्यालय, वाराणसी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इसकादम्बिनी नामक ग्रन्थ में कार्तिकमास में नक्षत्र की स्थिति से वर्षा ऋतु में वर्षा के लक्षण पर विचार किया गयाहै। कार्तिक मास के शुक्लपक्ष में द्वितीया तिथि को अथवा तृतीया तिथि को वर्षा होने से उस वर्ष अत्यधिक वर्षाका अनुमान किया जाता है। यदि इन दोनों तिथि को वर्षा न हो तो वर्षा ऋतु में भी वर्षा नहीं होगी। कार्तिकस्य द्वितीया वा तृतीया वापि वर्षति।भाविवर्षे बहुजलं न चेत्तस्मिन्नवर्षणम्॥ कादम्बिनी पृष्ठ १७, कारिक ५ उन्होंने कहा कि पण्डित मधुसूदन ओझा जी ने पूर्ववर्ती ग्रन्थों का सम्यक् आलोडन कर के उन उन ग्रन्थों केसिद्धान्तों को समझ कर नवनीत के रूप में यह ग्रन्थ लिखा है। वर्षप्रबोध और वनमाला आदि ग्रन्थों में सन्निहितविषयों को सरलता पूर्वक यहाँ प्रस्तुत किया है। पं. ओझा जी ने चैत्रमास के विषय पर लिखते हुए कहा है किचैत्र मास में रेवती नक्षत्र पर सूर्य के विद्यमान रहने पर एवं तेरह दिन तक जिस जिस स्थान पर हवा चलती है,जिस जिस स्थान पर बादल बनता है और बिजलियाँ चमकती हैं। ऐसी सुयोग होने पर मेघ का गर्भ धारणअच्छा समझा जाता है। वर्षा ऋतु में अच्छी वृष्टि होगी। रेवत्या अर्कभोग्येषु त्रयोदशदिनेष्वपि ।यत्राभ्रं पवनो विद्युत् तत्र गर्भः शुभावहः॥ कादम्बिनी पृष्ठ ४३, कारिक १५३ डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव, सहायक आचार्य, ज्योतिष एवं वास्तु विभाग, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपतिने अपने सारगर्भित वक्तव्य में कहा कि कादम्बिनी ग्रन्थ अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। मासों के सन्दर्भ में मेघ के गर्भ कानिरूपण और मेघ के उस गर्भ का वर्षा ऋतु में परिणत होना, यह एक जलसंबन्धी वैज्ञानिक सिद्धान्त है।अग्रहणमास के आलोक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अग्रहणमास में, पौषमास में और माघमास में बर्फ केगिरने से सूर्य और चन्द्रमा यदि मलिन होते हैं और लालरंग के होते हैं तो आषाढ मास के शुक्लपक्ष के सप्तमीतिथि से तीन दिन तक वर्षा नहीं होगी। तुषारमलिनौ ताम्रौ चन्द्रार्कौ मार्गतस्त्रये ।आषाढशुक्लसप्तम्यारब्धे वृष्टिर्दिनत्रये ॥ कादम्बिनी पृष्ठ २०, कारिक १९ फाल्गुन मास में हमेशा आकाश में बादल लगे रहे और वृष्टि नहीं हो रही हो तो मेघ का गर्भ समझना चाहिए।मेघ के इस गर्भ धारण से वर्षाऋतु में अच्छी वृष्टि का सुयोग बनता है। फाल्गुने नित्यमभ्रं स्यान्न तु पातयते जलम् ।गर्भदोहद-सम्पत्तिं विद्याद् वृष्टिः शुभा भवेत्॥ कादम्बिनी पृष्ठ ३९, कारिक १२५ डॉ. अश्विनी पाण्डेय, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर, नेवक्ता के रूप में विषय को उद्घाटित करते हुए कहा कि वृष्टि जीवन के किए आवश्यक तत्त्व है। बिना पानी काजीवन संभव नहीं है। पानी ही अन्न का कारण है। पण्डित मधुसूदन ओझा जी ने मासिकाध्याय में प्रत्येक मास मेंमेघ के गर्भ निर्धारण के लक्षण का सुन्दर निरूपण किया है। पौषमास में चन्द्रमा को आधार बना कर विचारकिया गया है। यह चन्द्रमा मूल नामक नक्षत्र से लेकर भरणी नामक नक्षत्र तक रहता है। मूल, पूर्वाषाढ,उत्तराषाढ, श्रवणा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वभाद्र, उत्तरभाद्र, रेवती, अश्विनी और भरणी कुल ग्यारह नक्षत्र हैं।सूर्य को आधार बना कर विचार किया गया है। सूर्य आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वफल्गुनी,उत्तरफल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाती और विशाखा कुल ग्यारह नक्षत्र हैं। पौष मास में वर्णित नक्षत्रों में मेघ गर्भका धारण होता है और ज्येष्ठ मास में आर्द्रा नक्षत्र में अच्छी वृष्टि का योग बनता है। पौषे मूलाद् भरण्यन्तं चन्द्रचारेण गर्भति।आर्द्रादिभे विशाखान्ते सूर्यचारेण वर्षति॥ कादम्बिनी पृष्ठ २४, कारिक ४१ डॉ. आशीष कुमार चौधरी, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर,ने वक्ता के रूप में विषय को उद्घाटित करते हुए कहा कि इस ग्रन्थ में वृष्टि के निमित्त पर विशेष ध्यान दियागया है। किस मास में किस निमित्त के रहने पर वर्षाकाल में अच्छी वृष्टि होगी अथवा वृष्टि नहीं होगी इस परविस्तार से विचार किया गया है। माघमास में मूल नक्षत्र से भरणी नक्षत्र तक बिजली चमके, बिजली की गर्जनाहो, पूर्व दिशा वाली और उत्तर दिशा वाली हवा चलती हो तो वर्षा ऋतु में आर्द्रा नक्षत्र से विशाखा नक्षत्र तकसूर्य के आने पर अच्छी वृष्टि का योग बनता है। पौषारब्धोडुसंदोहे मूलाद्ये भरणीपरे।विद्युद्गर्जितवाताभ्रैरार्द्रार्कादिषु वृष्टयः॥ कादम्बिनी पृष्ठ ३२, कारिक ८८ डॉ. प्रकाश रञ्जन मिश्र, सहायक आचार्य एवं समन्वयक, वेद-पौरोहित्य-कर्मकाण्ड विद्याशाखा, केन्द्रीय संस्कृतविश्वविद्यालय, एकलव्य परिसर ने सस्वर वैदिक मङ्गलाचरण किया। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीशंकरशिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कान्त विमल ने किया । इस कार्यक्रम में अनेक प्रान्तों के विश्वविद्याल और महाविद्याल के आचार्य, शोधछात्र, संस्कृत विद्या मे रुचि रखने वाले विद्वानों नेउत्साह पूर्वक भाग ग्रहण कर संगोष्ठी को सफल बनाया।
National Seminar on Kadambini-Part I
This was the first seminar in the annual series of discussions on Pandit Madhusudan Ojha’s Kadambini which Shri Shankar Shikshayatan had decided to hold this year to highlight his exemplary work on vedic science . Kadambini explores in great detail the ancient Indian weather science envisioned by our seer-scientists of yore for forecasting normal, abnormal and excessive rain-fall as also drought in the rainy season of a year on the basis of close and careful observation of the four kinds of causes. The good and adverse impact of the various kinds of comets has also been discussed in this treatise. It serves as a conclusive proof of Pandit Madhusudan Ojha’s profound scholarship in astronomy, astrology and other related ancient sciences. The seminar was held on January 31, 2025. Prof. Shyamdev Mishra, Acharya, Department of Astrology, Central Sanskrit University, Lucknow Campus, pointed out that the root cause of rain was the sun. The sun plays an important role in creating clouds. In vedic science, this phenomenon is known by two terms–rit and satya. The element which has a centre and body is satya tattva. The element which does not have a centre and body is called the rit tattva. Water is the symbol of the rit element. Water has no centre or body. Kadambini is a book related to rain and it is about the rit tattva. Pro. Subhash Pandey, Acharya, Faculty of Sanskrit Vidya Theology, Kashi Hindu University, Varanasi said that the book explains the period when monsoon womb is created in the month of Magha (February-March). मृदुः प्रसादको वायुः सोमेशानेन्द्रदिग्भवः।परिवेषः सितः स्निग्धो विपुलः शशिसूर्ययोः॥ –कादम्बिनी पृ. १३, कारिका ४५mridhu prasadako vayuha someshanendradigbhavapariveshaha sitaha snigdho vipulaha shashisuryayoha. –Kadambini p. 13, Karika 45 The nourishing period of cloud’s formation is summer. In summer, if the wind blows in the north, north-east and east, then that wind is gentle and pleasant.The formation of the cloud is strengthened by this wind. If there is sun and moon around this wind, their light is in a wide circle, white and smooth, then the formation of the cloud is very strong. There is a greater possibility of heavy rainfall. Dr. Rameshwar Dayal Sharma, Assistant Professor, Department of Astrology, Central Sanskrit University, Jaipur Campus, said in his presentation that the gestation period of the cloud is in these four months– from Agrahan month (December-January) to Falgun month (March-April). The nurturing period of the cloud is from Chaitra month (April-May) to Ashadha month (July-August). The natal period of the cloud is from Shravan month (August-September) to Kartik month (November-December). The natal period means the rainy season. Thus, winter is the gestation period, summer is the nurturing period and rainy season is the natal period. सूर्ये दक्षिणगोलस्थे गर्भितं चोत्तरायणे।नक्षत्रमष्टमावृत्तौ गत्वा चन्द्रः प्रवर्षति॥ –कादम्बिनी पृ. ७, कारिका २४suryae dakshingolasthe garbhitam chottarayanenakshatra mashtamaavrittau gatva chandrah pravarshati –Kadambini page 7, Karika 24 The meaning of this karika is that the sun should be in Dakshinayan. But from a microscopic point of view, it should be in Uttarayan. During this period, when the moon comes for the eighth time in the same constellation on which the formation of the cloud is fixed, then good rain occurs. Prof. Santosh Kumar Shukla, Acharya, Sanskrit and Oriental Studies Institute, Jawaharlal Nehru University, New Delhi, and convener, Shri Shankar Shikshayatan, said that modern climate analysts normally predict the rainfall for one week and at most for a fortnight only. But in our country, the rainfall has been estimated one year in advance. What was our ancient method for this consideration? What experiment was done for that? We will be able to understand all these subjects of interest through the Kadambini seminar. Dr. Madhusudan Sharma, Guest Professor, Shri Lal Bahadur Shastri National Sanskrit University, recited the vedic mangalacharan. Dr. Laxmi Kant Vimal, Research Officer, Shri Shankar Shikshayatan, conducted the programme which was attended online by research scholars, professors and seekers interested in Sanskrit studies from universities and colleges from across the country. Visit our Youtube Channel for recordings of these presentations https://www.youtube.com/@shrishankarshikshayatan2753
राष्ट्रीय संगोष्ठी–कादम्बिनी : गर्भाध्याय विमर्श (शृंखला-१)
प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान द्वारा दिनांक ३१ जनवरी २०२५ को सायंकाल ५-७ बजे तकअन्तर्जालीय माध्यम से राष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन किया गया। श्रीशंकर शिक्षायतन वर्ष २०२५ में प्रतिमाहकादम्बिनी विमर्श शृंखला का समायोजन करेगा। पण्डित मधुसूदन ओझा प्रणीत कादम्बिनी नामक ग्रन्थ केप्रारम्भिक भाग के गर्भाध्याय से विविध विषयों को आधार बना कर यह राष्ट्रीय संगोष्ठी समायोजित की गई थी।प्रो. श्यामदेव मिश्र, आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर ने अपने वक्तव्यमें कहा कि वृष्टि का मूलकारण सूर्य है। सूर्य से ही वृष्टि होती है। मेघगर्भ निर्धारण में भी सूर्यतत्त्व का बहुत बड़ायोगदान है। वैदिकविज्ञान के पारिभाषिक शब्द ऋतशब्द और सत्यशब्द हैं। जिस तत्त्व का केन्द्र और शरीर होतावह सत्यतत्त्व है । जिस तत्त्व का केन्द्र और शरीर नहीं होता है वह ऋत तत्त्व है। पानी ही ऋत तत्त्व का द्योतकहै। पानी का कोई केन्द्र और शरीर नहीं होता है। कादम्बिनी वृष्टि संबन्धी ग्रन्थ है । अत एव इसका ऋत तत्त्व सेसंबन्ध है।प्रो. सुभाष पाण्डेय, आचार्य, संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ने कहा किकादम्बिनी ग्रन्थ में मेघगर्भ के पोषणकाल को रेखांकित किया गया है।। मृदुः प्रसादको वायुः सोमेशानेन्द्रदिग्भवः।परिवेषः सितः स्निग्धो विपुलः शशिसूर्ययोः॥ –कादम्बिनी पृ. १३, कारिका ४५ मेघगर्भ का पोषणकाल ग्रीष्मकाल है । ग्रीष्मकाल में उत्तरदिशा में, ईशानदिशा में और पूर्वदिशा में यदि हवाचलती है, तो वह हवा अत्यन्त कोमल और मन को प्रसन्न करने वाली होती है। इस वायु से मेघ का गर्भ पुष्टहोता है। यदि इस हवा के चारों ओर सूर्य और चन्द्रमा हो, इन दोनों के प्रकाश विस्तृत हो, प्रकाश सफेद हो,चिकने हो, विस्तृत मण्डल हो तो मेघ का गर्भ अत्यधिक पुष्ट होता है। मेघ का यह गर्भ विपुल जल देने वालाहोता है। डॉ. रामेश्वर दयाल शर्मा, सहायक आचार्य, ज्योतिष विभाग, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर, नेअपने वक्तव्य में कहा कि अग्रहण मास से फाल्गुन मास तक इन चार मासों में मेघ का गर्भकाल होता है। चैत्रमास से आषाढ मास तक मेघगर्भ का पोषणकाल है। श्रावण मास से कार्तिक मास तक मेघ का गर्भ का प्रसवकालहोता है। प्रसवकाल का अर्थ वृष्टिकाल है। इस प्रकार शीतकाल गर्भकाल है, ग्रीष्मकाल पोषणकाल है औरवर्षाकाल प्रसवकाल है। सूर्ये दक्षिणगोलस्थे गर्भितं चोत्तरायणे।नक्षत्रमष्टमावृत्तौ गत्वा चन्द्रः प्रवर्षति॥ –कादम्बिनी पृ. ७, कारिका २४ इस कारिका का यह भाव है कि सूर्य दक्षिणायण पर हो। परन्तु सूक्ष्मदृष्टि से उत्तरायण पर हो। इस काल में जिसनक्षत्र पर मेघ का गर्भ स्थिर होता है उसी नक्षत्र पर ही चन्द्रमा आठवीं बार जब आता है तब अच्छी बारिशहोती है। प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, आचार्य, संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय,नई दिल्ली ने कहा कि आधुनिक वातावरण विश्लेषक एक सप्ताह के बारिश का विचार करता है। यदि बहुतअनुमान लगायेंगे तो एक पक्षका हो सकता है। परन्तु हमारे देश में भरतीयपद्धति में एक वर्ष पहले ही वृष्टि काअनुमान कर दिया जाता है। इस विचार के लिए हमारी प्राचीन पद्धति क्या थी। उसके लिए कौन सा प्रयोगकिया जाता था। ये सभी जिज्ञासा के विषय कादम्बिनी संगोष्ठी के माध्यम से हमलोग समझ सकेंगे। डॉ. मधुसूदन शर्मा, अतिथि अध्यापक, पौरोहित्य विभग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,ने सस्वर वैदिक मङ्गलाचरण का पाठ किया। कार्यक्रम का सञ्चालन श्रीशंकर शिक्षायतन वैदिक शोध संस्थान केशोध अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कान्त विमल ने किया। इस कार्यक्रम में अनेक प्रान्तों के विश्वविद्याल औरमहाविद्याल के आचार्य, शोधछात्र, संस्कृत विद्या मे रुचि रखने वाले विद्वानों ने उत्साह पूर्वक भाग ग्रहण करगोष्ठी को सफल बनाया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी -इन्द्रविजय : भारतवर्षीय आख्यान विमर्श (श्रृंखला १२)
प्रतिवेदन श्रीशंकर शिक्षायत वैदिक शोध संस्थान द्वारा २८-२९ दिसम्बर २०२४, शनिवार-रविवार को श्री लाल बहादुरशास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के वाचस्पति सभागार में इन्द्रविजय : भारतवर्षीय आख्यानविमर्श नामक द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समायोजन प्रातः १० वादन से सायंकाल ५ बजे तक किया गया। उद्घाटनसत्र इस सत्र में अध्यक्ष के रूप में विराजमान श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के माननीयकुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने कहा कि यह द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सफल हों एवं भारतवर्ष केअतिप्राचीन इतिहास का एवं भारतवर्ष की सीमा का ज्ञान आज के सभा में उपस्थित विद्वज्जनों को प्राप्त होगा।इसी उद्देश्य से यह राष्ट्रीय संगोष्ठी समायोजित की गई है। वेद में इतिहास है। वेद में अनेक संवादसूक्ति हैं। उन्हींसूक्तों में ऐतिहास बीज हमें प्राप्त होते हैं। जो वेद में इतिहास को नहीं मानते हैं, उनकी दृष्टि में केवल वेदपौरुषेय और अपौरुषेय की कोटि में है। प्रो. सन्तोष कुमार शुक्ल, संस्कृत एवं प्राच्यविद्या अध्ययन संस्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नईदिल्ली ने विषयप्रवर्तन करते हुए कहा कि इतिहास के दो रूप हैं। एक राजाओं का इतिहास है और दूसरा सृष्टिका इतिहास है। जहाँ विश्व की सृष्टि का इतिहास है, वह पुराणशब्द से संस्कृतसाहित्य में प्रसिद्ध है। जहाँ चेतनराजाओं दीलीप अदि का चरित्र है, वह इतिहास के नाम से प्रसिद्ध है। इस व्याख्या से स्पष्ट होता है कि इतिहासऔर पुराण के बीच कोई निश्चित भेद है। इसीलिए रामायण और महाभारत को भारत का इतिहास कहा जाताहै। यद्विश्वसृष्टेरितिवृत्तमासीत् पुरातनं तद्धि पुराणमाहुः।यच्चेतनानां तु नृणां चरित्रं पृथक् कृतं स्यात् स इहेतिहासः॥जगदुरुवैभवम् पृ. ७, कारिका ३४ प्रो. गोपाल प्रसाद शर्मा, आचार्य, वेद विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नईदिल्ली ने कहा कि संपूर्ण इन्द्रविजय नामक ग्रन्थ में इन्द्र ही प्रमुख है। भारतवर्ष का प्रथम राजा इन्द्र हैं। अतएव इन्द्र के पराक्रम से ही भारतवर्ष का इतिहास निर्धारित होता है। प्रो. सुन्दर नारायण झा, आचार्य, वेद विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्लीने कहा कि भारतवर्ष की सीमा अत्यन्त विशाल है। लालसागर से लेकर चीन सागर तक भारतवर्ष की प्राचीनसीमा है। प्रो. विष्णुपद महापात्र, आचार्य, न्यायविभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नईदिल्ली ने कहा कि ऋग्वेद के अनेक सूक्तों में इन्द्र के विजय का संकेत प्राप्त होता है। दैवासुर संग्राम का सन्दर्भ भीप्राप्त होता है। इससे यह सिद्ध होता है कि भारतवर्ष के इतिहास में इन्द्र की भूमिका सर्वाधिक है। द्वितीयसत्र इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. देवेन्द्र प्रसाद मिश्र, आचार्य, वेद विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृतविश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने की। उन्होंने कहा कि पण्डित मधुसूदन ओझा जी का इन्द्रविजय नामक ग्रन्थ अपूर्वहै। जिसमें समग्र भारतवर्ष का इतिहास प्राप्त होता है। इस ग्रन्थ के पञ्चमप्रक्रम में विश्वामित्र, कुत्स,हिरण्यस्तूप, सव्य, गृत्समद, वामदेव, मधुच्छान्दस, सुमित्र, दुर्मित्र वभ्रु, अवस्यु, गातु, संवर्ण, वासुक्र, वैरूप, वामदेव्य, काण्व, श्रुष्टिगु, मेध्य, गौतम, औरव, नृमेध, पुरुमेध, द्युतान, सप्तगु ये सभी ऋषि हैं। इन सभीऋषियों के द्वारा इन्द्र का अभिनन्दन हुआ है। भारतवर्ष के इतिहास निर्धारण में बड़ा योगदान है। ये सभीऋषियों की सूक्ति ऋग्वेद में उद्धृत है। प्रो. राम चन्द्र शर्मा, आचार्य, न्याय विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्लीनेकहा कि यह ग्रन्थ महनीय है। राजा, मनुष्य, ऋषि, देवता और असुर ने इन्द्र का अभिनन्दन किया। यहअभिनन्दन भारतीय इतिहास का स्रोत है। जिसका प्रमाण वेद में मिलता है। इत्थं तत्र सभायां सभासदै राजभिर्मनुष्यैश्च ।ऋषिभिर्देवैरसुरैः सभाजितोऽभून्महोसवे स्वराट् ॥ इन्द्रविजय, पृ. ५२०७, कारिका १ प्रो. हरीश, आचार्या, संस्कृत विभाग, किरोड़ी मल महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय ने कही कि अनेकप्रमाणों के द्वारा यह सिद्ध होता है कि लङ्काद्वीपः सिंहलद्वीप से भिन्न है। वर्तमान में जो श्रीलङ्का है वहश्रीलङ्का लङ्काद्वीप नहीं है। प्रो. सतीश कुमार मिश्र, आचार्य, संस्कृत विभाग, हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, ने किवाल्मीकिरामायण से विविध प्रमाणों के आधार पर अस्त्रविद्या का एवं शस्त्रविद्या का इस इन्द्रविजय नामकग्रन्थ में मिलता है। भारतवर्ष के इतिहास निर्धारण में इन अस्त्र-शस्त्र विद्याओं का विशेष महत्त्व है।डॉ. धनञ्जय मणि त्रिपाठी, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने कहाकि प्राचीन काल में भारतवर्ष का नाम नाभिवर्ष था। यदिदं भारतवर्षं स्कान्दे तन्नाभिवर्षमप्युक्तम् । इन्द्रविजय, पृ. ११, कारिका १ डॉ. ममता त्रिपाठी, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, गार्गी महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय ने कही किभारतवर्ष के प्राचीन इतिहास को जानने के लिए यह इन्द्रविजय अत्यन्त उपयोगी ग्रन्थ है। डॉ. मणिशंकर द्विवेदी, अतिथि प्राध्यापक, संस्कृत विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने कहा कि सभ्यताप्रसंग में कहा गया है कि प्राचीन समय में भारतीय ज्ञान अत्यन्त उन्नत स्थान पर विराजित था औरसंपूर्ण विश्व को ज्ञान देने के कारण भारत विश्व शिक्षक बन गया था। अपि पूर्वस्मिन् काले परमोन्नतिशिखरमायाताः।एते तु भारतीया विश्वेषां शिक्षका अभवन्॥ इन्द्रविजय, पृ. १७७, कारिका १ डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, प्रो. राजेन्द्रसिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय नेआनलाईन माध्यम से अपना विषय प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि ऋभु एक शिल्पी है। ऋभु के अनेक प्रकार केशिल्प का वर्णन इन्द्रविजय नामक ग्रन्थ में मिलता है। अग्नि ने ऋभु से देवता का संदेश सुनाते हुए कहा किदेवगण आकास में चलने वाला घोड़ा चाहते हैं, बिना घोडे के रथ चले, ऐस रथ बनाओ आदि विषयों का संकेतकिया गया है। यहाँ भारतीय इतिहास निर्माण में शिल्प का योगदान रेखांकित है। खेचरमश्वमनश्वं रथमथ गां चर्मणोनिर्ऋताम् ।वृद्धस्य च तारुण्यं वक्तुमिमामागतोऽस्मि देवज्ञाम ॥ इन्द्रविजय, पृ. ३२२, कारिका २ डॉ. अरविन्द, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, मेरठ महाविद्यालय, मेरठ ने आनलाईन माध्यम से अपनाविचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन्द्रविजय नामक ग्रन्थ में सूर्यसदन के वर्णन के क्रम में उषा का स्वरूप वर्णितहै। सूर्यसदन बृहस्पति के अधीन था। वसिष्ठ आदि ऋषि अलग अलग अनेक प्रबन्धक सृर्यभवन की रक्षा कर रहेथे। किन्तु सूर्यसदन में सूर्य के अधीन अनेक उषाएँ नित्य उस सूर्यसदन की रक्षा करती थीं। यद्यप्यत्रासन् बृहस्पत्यधीना द्रष्टारोऽन्येऽन्ये वसिष्ठादयश्च ।किन्तु स्थाने नित्यरक्षास्वभूवन् सूर्याधीना बहव्य एवोषसः प्राक्॥–इन्द्रविजय, पृ. ३६०, कारिका १ तृतीयसत्र तृतीयसत्र की अध्यक्षता प्रो. रामराज उपाध्याय, आचार्य, पौरोहित्य विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृतविश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने कहा कि इन्द्रविजय ग्रन्थ में अनेक पारिभाषिक शब्द है। जिसका विस्तृत विवेचनआवश्यक है। उन पारिभाषिक शब्दों में सोमवल्ली भी आता है। सोमवल्ली कैसी होती थी और सोमवल्ली कायज्ञ में क्या- क्या उपयोग है, इन सभी विषयों पर विचार आवश्यक है। प्रो. सुमन कुमार झा, आचार्य, साहित्य विभाग, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नईदिल्ली ने कहा कि भरतीय आर्यों का मूलमन्त्र ओंकार था और वही आराध्य था। वे सभी परस्पर भातृभाव सेरहता था। ओंकार एष…
National Seminar–Indravijaya Bharatavarsha Akhyan Part XII
Report Shri Shankar Shikshayatan concluded its annual discussion on Pandit Madhusudan Ojha’s Indravijaya with a two-day seminar at Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, Delhi, on December 28-29, 2024. Inaugural Session In this session, the Vice Chancellor of Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, Prof. Murali Manohar Pathak, who chaired the session, said that the two-day national seminar would provide an opportunity to showcase the ancient history and geography of India. He said history or itihasa was an integral part of the Vedas. There are several shrutis in these texts which offer a clear glimpse of Bharatavarsha’s history and geographical boundaries. Introducing the subject, Prof.Santosh Kumar Shukla, Centre of Sanskrit and Indic Studies, Jawaharlal Nehru University, New Delhi, pointed out that there were two forms of history–one which revolved around the history of kings and rulers and other about the creation of the universe. The history of the creation of the universe is contained in the Purana. The history of mortal kings and rulers is known as itihasa. There is a reason why the Mahabharata and Ramayana are known as the itihasa of Bharatavarsha. Prof. Gopal Prasad Sharma, Acharya, Department of Vedas, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, said that Indra was the main character in Indravijaya. Indra is the first king of Bharatavarsha or India. Therefore, the history of India is determined by the valour of Indra. Prof. Sundar Narayan Jha, Acharya, Department of Vedas, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, said that the boundary of India was very vast–from the Red Sea to the China Sea. Prof. Vishnupad Mohapatra, Acharya, Department of Justice, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, said that there were clear references to Indra’s victory in many verses of the Rigveda. There is also a reference to the war between devas and asuras. This proves that Indra has an important role in the history of India. Second Session This session was presided over by Prof. Devendra Prasad Mishra, Acharya, Veda Department, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University. He said that Pandit Madhusudan Ojha’s book was unique. It contains the history of entire India. Is. In which the history of entire India is available. In the fifth chapter of this book, there are references to rishis and sages, namely Vishwamitra, Kutsa,Hiranyastup, Savya, Gritsamada, Vamadev, Madhuchhandas, Sumitra, Durmitra Vabhru, Avasyu, Gaatu, Samvarna, Vasukra, Vasukra, Vairup, Vamdevya, Kanva, Shrushtigu, Medhya, Gautam, Aurava, Nrimedha, Purumedh, Dyutan and Saptagu. A victorious Indra was greeted by all these sages. These references provide a major contribution in determining the history of India. Other speakers included Prof. Ram Chandra Sharma, Professor, Department of Justice, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, Prof. Harish, Acharya, Department of Sanskrit, Kirori Mal College, Delhi University,Prof. Satish Kumar Mishra, Professor, Department of Sanskrit, Hansraj College, Delhi University, Dr. Dhananjay Mani Tripathi, Assistant Professor, Department of Sanskrit, Jamia Millia Islamia, New Delhi, Dr. Mamta Tripathi, Assistant Professor, Department of Sanskrit, Gargi College, Delhi University,Dr. Mani Shankar Dwivedi, Jamia Millia Islamia, Dr. Praveen Kumar Dwivedi, Assistant Professor, Department of Sanskrit, Prof. Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University, Bhagalpur, and Dr. Arvind, Assistant Professor, Department of Sanskrit, Meerut College, Meerut. Third Session Presided over by Prof. Ramraj Upadhyay, Acharya, Priesthood Department, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, pointed out that there were many technical terms in Indravijaya which called for a detailed analysis. Prof. Suman Kumar Jha, Professor, Department of Literature, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, said that the basic mantra of Aryans was Omkar and that it was worshipable. They all lived in harmony. Prof. Vijay Garg, Acharya, Department of Sanskrit, Hindu College, Delhi University said that Indus-Saraswati river used to flow in the area. There was a city named Saraswati on its banks. The Surya Sadan or the solar planetarium was situated in the same city.Prof. Ramanuj Upadhyay, Acharya, Veda Department, Shri Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit University, Dr. Kuldeep Kumar, Assistant Professor, Department of Sanskrit, Central University of Himachal Pradesh, Dharamshala,Dr. Arvind Kumar Tiwari, Assistant Professor, Sanskrit Department, Adarsh Vedic College Inter College, Baghpat, Uttar Pradesh, Dr. Vijay Shankar Dwivedi, Department of Sanskrit, Delhi University, Dr. Sarita Dubey, Guest Professor, Department of Sanskrit, Jamia Millia Islamia, Dr. Sangeeta Sharma, Guest Professor, Department of Sanskrit, Jamia Millia Islamia, Dr. Madhav Gopal, Assistant Professor, Department of Sanskrit, Atma Ram Sanatan Dharma Mahavidyalaya, Delhi University, Dr. Kamini, Assistant Professor, Sanskrit Department, Mata Sundari College, Delhi University and Dr. Arpit Kumar Dubey, Assistant Professor, Department of Sanskrit, Morarji Desai National Yoga University, New Delhi were other speakers who spoke during the session. Closing Session In this session, the Indian Ambassador to Ireland, Akhilesh Mishra, delivered his speech as the chief guest through an online medium. In his speech, he explained the importance of the name of Bharatvarsha. Read his transcript here:https://shankarshikshayatan.org/ambassador-akhilesh-mishra-on-pandit-madhusudan-ojhas-indravijaya/ Well-known scholar of history, former chairperson of National Memorial Authority, Prof. Susmita Pandey in her presidential address said that a vivid explanation of the genesis of Creation has been given in the Rigveda’s nasadiya sukta. Pandit Madhusudan Ojha has explained these theories in various books on Creation, including Dashavadarahasyam. Over 100 scholars participated and 30 papers were presented during the two-day seminar which was conducted by Dr. Lakshmi Kant Vimal, Research Officer of Shri Shankar Shikshayatan.